-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के घर खुशी का माहौल है। अजहरुद्दीन दादा बन गए हैं। उनकी बहू अनम मिर्जा (Anam Mirza) ने बेटी को जन्म दिया। अनम मिर्जा की शादी अजहर के बेटे असद संग हुई है।
-
अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया में फोटोज शेयर करते हुए फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की।
-
अनम ने बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है।
-
बता दें कि साल 2019 में सानिया की बहन अनम और अजहरुद्दीन के बेटे असद ने शादी की थी।
-
21 मार्च 2022 को अनम मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। जुलाई महीने में उनकी गोदभराई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में आई थीं।
-
अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वहीं असद भी पिता की तरह क्रिकेट का शौक रखते हैं।
-
Photos: Anam Mirza Instagram