-
हाल ही भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार पेंग शुहई शनिवार को चीन ओपन के महिला युगल के सेमीफाइनल मैच में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सेमीफाइनल मैच में सानिया-पेंग की तीसरी वरीय जोड़ी को स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताइवान की चान युंग जान की जोड़ी ने 2-6, 6-1, 10-15 से मात दी। हालांकि सानिया-पेंग की जोड़ी ने पहला सेट जीतते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन सानिया की पूर्व जोड़ीदार हिंगिस और युंग ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया। स्पोर्ट ग्राउंड में भले ही सानिया इस मैच में कम छाईं हों लेकिन वहीं सोशल मीडिया पर वे काफी छाई हुई हैं। जहां पर वे अपने ग्लैमरस लुक के जरिए वाह-वाही बटोर रही हैं। देखिए तस्वीरें।
-
ये आप जानते ही हैं सानिया वेशक एक स्पोर्ट्स गर्ल हों लेकिन ग्लैमर की दुनिया में वे शायद सारी फीमेल खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दें।
-
हाल ही सानिया मिर्जा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वे गजब ढा रही हैं।
-
सानिया की इस तस्वीर पर एक फैन का कमेंट आया। कि वे मोटी हो गई हैं।
-
हालांकि ज्यादातर फैंस से वे तारीफें ही बटोर रही हैं।
-
हाल ही सानिया अपने पति शोएब मलिक को दिए गए मैन ऑफ द मैच के खिताब की बधाई देकर चर्चाओं में आई थीं। मैच में शोएब को बाइक मिली है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया सानिया ने शेयर की। इस तस्वीर में ग्राउंड पर बाइक दौड़ाते शोएब के पीछे शादाब खान बैठे हैं। इस तस्वीर पर कैप्शन दिया गया….‘चलें फिर इस पे?’जिसके बाद शोएब मलिक ने जवाब दिया- ”हां…हां.. जल्दी से रेडी हो जाओ जान, मैं रास्ते में हूं..
-
सानिया की बचपन की तस्वीर। इस तस्वीर से भी जाहिर होता है कि सानिया को बचपन से ग्लैमरस अंदाज में रहना पसंद है।
