-
भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। तमाम इंडियन क्रिकेटर्स लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तानों की बात करें तो किसी के पास फरारी है तो किसी के पास हमर। आइए देखें टीम इंडिया के पिछले 5 कप्तानों का कैसा है कार कलेक्शन:
-
विराट कोहली के पास ऑडी R8 है। इसके अलावा उनके पास ऑडी की A6 स्पोर्ट्स सलून भी है। कोहली के कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी शामिल है।
-
महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का शौक है। वैसे उनके पास चार पहिया गाड़ियों का भी लग्जरी कलेक्शन है। धोनी के पास हमर, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी Q7, पजेरो से टोयोटा कोरोला तक जैसी शानदार गाड़ियां हैं।
अनिल कुंबले भी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनके पास फोर्ड की एंडेवर और मर्सिडीज बेंज ई क्लास है। वह अकसर इन्हीं गाड़ियों की सवारी करते दिखते हैं। -
राहुल द्रविड़ के पास ऑडी Q5, बीएमडब्लू 5 सीरीज और ह्यूंडै की टक्सन कार है।
-
सौरव गांगुली के पास फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज बेंज सीएलके, होंडा सिटी और मर्सिडीज बेंज सी क्लास कार है।
