-
रियो ओलंपिक में जिस समय भारत को एक पदक की दरकार थी। उस समय साक्षी ने भारत को पहला पदक दिलाया था। रविवार को रेसलर सत्यव्रतकादियान के साथ भारत की उसी मेडलिस्ट ने सगाई कर ली है। सत्यव्रत रोहतक में अखाड़ा चलाने वाले पहलवान सत्यवान कादियान के बेटे हैं। साक्षी और सत्यव्रत एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले ही दोनों के परिवारों की रजामंदी से शादी तय कर ली गई थी। सत्यवान ने साक्षी के पदक जीतने के बाद लिखा था- साक्षी तुमने हमें गौरान्वित किया है। (Image Source: Agency)
-
सत्यव्रत भी रेहतक जिले से हैं। साक्षी और सत्यव्रत दोनों के परिवारों का ताल्लुक पहलवानी से है। (Image Source: Agency)
-
साक्षी को मेडल जीतने के बाद सबसे पहले सत्यव्रत ने ही बधाई दी थी। (Image Source: Agency)
-
साक्षी ने किर्गिस्तान की रेसलर को हराकर भारत को पहला मेडल दिलाया था। इसके साथ ही वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय रेसलर भी बन गई थीं। (Image Source: Facebook)
-
सचिन तेंदुलकर के साथ साक्षी मलिक। (Image Source: Agency)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साक्षी मलिक। (Image Source: Agency)
-
साक्षी मलिक अपने पिता सुखबीर मलिक की लाडली हैं। (Image Source: Agency)