-

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सोशल मीडिया पर अपनी निजी लाइफ से संबंधित काफी सारी चीजें फैंस के साथ साझा करती हैं। पिछले काफी लंबे समय से चोटों के चलते उनके खेल पर भी असर देखने को मिला है। पिछले दिनों ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में आने का फैसला लिया है। इसी बीच बैडमिंटन स्टार अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। साइना ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह खिलाड़ी से ज्यादा एक मॉडल नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें देख जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी का मजाक उड़ा रहे हैं। आइए डालते हैं साइना के ग्लैमरस लुक पर एक नजर। (All Photos- Instagram)
-
साइना की इस तस्वीर पर एक फैन ने लिखा बीजेपी ज्वाइन करके ये क्या हाल कर लिया? एक ने लिखा लगता है बीजेपी ज्वाइन करके पछता रही हैं। साइना के पति पारुपल्ली कश्यप ने तस्वीर पर लव सिंबल दिया है। फैंस ने उनके कमेंट पर लिखा, BJP ज्वाइन कर ली है, पता नहीं आगे क्या करोगी?
-
तस्वीर को फैंस लिख रहे हैं आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिख रही है। तमाम लोग साइना की तस्वीर पर पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट से राजनीति कोर्ट में आने का फैसला क्यों लिया? खेल में आप सम्मान पा रही थीं। कई लोग पूछ रहे हैं कि ओलंपिक की तैयारी कैसी चल रही है।
-
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साइना ने इस तरह का फोटोशूट एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया है। बात अगर साइना के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने 2018 से 30 से अधिक टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनकी झोली में सिर्फ 2 ही खिताब ही आए थे। लगभग आधे टूर्नामेंटों में वे क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाईं।
-
वे 2016 रियो ओलंपिक में ज्यादा लंब सफर नहीं तय कर पाईं थीं। उसके बाद उन्हें घुटने का ऑपरेशन के चलते कोर्ट से दूर रहना पड़ा। साइना की विश्व रैंकिंग अभी 18 है। ओलंपिक में 16 रैंक तक वाले खिलाड़ृी ही हिस्सा ले सकते हैं। अगर वह 30 अप्रैल तक जारी होने वाली रैंकिंग में 16वीं रैंक तक नहीं पहुंच पाईं तो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी।
-
उनके पति पारुपल्ली को लगता है कि साइना रैंक हासिल कर लेंगी। अगर साइना शीर्ष 16 में जगह बनाने में नाकाम रहती हैं तो उनका चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट जाएगा।
-
साइना की कहानी आप जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। उनकी बायोपिक आने वाली है। उसमें परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार के किरदार में हैं।