-
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्रिकेट में जो कीर्तिमान उन्होंने रचे हैं उन्हें तोड़ पाना या बराबरी करना दुष्कर काम है। सबसे ज्यादा रन, शतक, अर्धशतक, मैच, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज के रिकॉर्ड उनके नाम है। वे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। 28 साल पहले जब वे 15 साल के थे तो उन्होंने अपनी सीवी तैयार कराई थी। सात पन्ने की इस सीवी में सचिन ने स्कूल में किए गए प्रदर्शन का उल्लेख किया। लेकिन सोचिए बाद के 28 साल में उन्होंने क्या कुछ कर दिया और उसके बिना वह सीवी कैसे दिखेगा। आगे देखिए सचिन का सीवी:
-
सचिन ने सीवी के पहले पन्ने पर लिखा है कि 11 साल की उम्र में उन्होंने सीजन बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया। बाद में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की स्टाइल का जिक्र किया। (Photo Source: The Ring Side View)
-
पहली उपलब्धि के रूप में सचिन ने डॉन बॉस्को स्कूल के खिलाफ अर्धशतक का जिक्र किया है। यह फिफ्टी उन्होंने 11 साल की उम्र में लगाया। दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि भी डॉन बॉस्को के खिलाफ ही आई। इस स्कूल के खिलाफ उन्होंने पहला शतक जड़ा। (Photo Source: The Ring Side View)
-
तीसरे पन्ने में सचिन ने अपनी कप्तानी में जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट जीतने का उल्लेख किया है। साथ ही लिखा कि अंडर-15 कैटेगरी में उन्हें नेशनल कैंप के लिए चुना गया। (Photo Source: The Ring Side View)
-
चौथे पन्ने में सचिन के 13 साल की उम्र में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। इसमें बताया कि 1986-87 के दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक समेत 9 सेंचुरी जड़ीं और 27 विकेट लिए। इस सीजन में उन्होंने 2336 रन बनाए। इसके बाद सिलसिलेवार हरेक शतक का जिक्र किया गया। (Photo Source: The Ring Side View)
-
सचिन के सीवी में पांचवें पन्ने पर विनोद कांबली के साथ की गई वर्ल्ड रिकॉर्ड 664 रन की साझेदारी को जगह दी है। उस समय सचिन की उम्र 14 साल थी। उन्होंने लिखा कि उनके नाम बॉम्बे की टीम में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड है। 14 साल की उम्र में उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेली। (Photo Source: The Ring Side View)
-
छठे पेज पर भी सचिन की उपलब्धियां जारी रहती हैं। लेकिन आखिरी के हिस्से में वे बताते हैं कि 1986-87 में शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सुनील गावस्कर ने प्रशंसा पत्र भेजा। साथ ही भारतीय टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने 'गन एंड मूर' का क्रिकेट बैट गिफ्ट किया। (Photo Source: The Ring Side View)
-
सीवी के आखिरी पन्ने पर सचिन ने 1987-88 सीजन में किए गए प्रदर्शन का उल्लेख किया। (Photo Source: The Ring Side View)