-
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के सदस्यों के लिए अपनी बॉयोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस अवसर पर चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम के सदस्यों के साथ ही अन्य कई क्रिकेटर्स ने उनकी फिल्म एक साथ देखी। फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई के वर्सोवा में रखी गई थी। इस अवसर पर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ सचिन तेंदुलकर। (Photo: PTI)
-
फिल्म की स्क्रीनिंग में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी आई थीं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों साथ में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। अंजली तेंदुलकर से मिलती अनुष्का शर्मा।(Photo: PTI)
-
सचिन तेंदुलकर ऐसे ही नहीं क्रिकेट के भगवान और बहुत ही विनम्र इंसान हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने जबरा फैन सुधीर कुमार को भी आमंत्रित किया था। वेन्यू पर चिरपरिचित अंदाज में हाथ में तिरंगा और शंख के साथ सुधीर।(Photo: PTI)
सचिन तेंदुलकर ने भी कई बार अपने इंटरव्यूज में युवराज सिंह को टीम इंडिया का सबसे फनी क्रिकेटर बताया है। युवराज सिंह सचिन की बॉयोपिक के स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर भी सबको हंसाना नहीं भूले।(Photo: PTI) -
सचिन तेंदुलकर की बॉयोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर ग्रुप फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।(Photo: PTI)
-
सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए जाते युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या।(Photo: PTI)
'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के स्पेशल स्क्रीनिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान युवराज सिंह ने भी अपने डांस मूव्स से उनका एंटरटेनमेंट किया।(Photo: PTI) इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एयरफोर्स के लिए भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। एयरफोर्स चीफ बीएस धनोवा का स्वागत करते हुए सचिन तेंदुलकर। गौरतलब है कि सचिन इंडियन एयरफोर्स में मानद ग्रुप कैप्टन हैं।(Photo: PTI)
