-
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के एक गांव को गोद लिया है, जिसका उन्होंने पहली बार दौरा किया। सचिन ने 19 दिसंबर को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा स्थित दोंजा गांव को गोद लिया। मंगलवार को ही सचिन ने इस गांव का दौरा किया, जहां पर उनका बेहद सादर और सतकार किया गया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने गांव दोंजा को संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। तेंदुलकर के प्रवक्ता के अनुसार गांव के मुताबिक सचिन ने गांव के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से चार करोड़ रुपए देने का वादा किया है।
सचिन क्रिकेट के भगवान होने के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक भी हैं, जो हमेशा देशहित के लिए कार्यरत रहते हैं। हाल ही सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर गांव के बच्चों के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में सचिन बच्चों से घिरे नजर आ रहे हैं। -
सचिन ने यहां पहुंचकर सबसे पहले गांव के जिला परिषद स्कूल का दौरा किया और बच्चों के साथ अपना वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के कई बच्चों से बातचीत की। और वहां की जमीन पर बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।
-
गांव पहुंचे सचिन ने कहा कि मैं आपके उत्साह और भावनाओं से उत्साहित हूं और उम्मीद है कि हम सभी गांव के विकास के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लागू करने की शुरुआती चुनौती से हम पार पा चुके हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम होगा।
-
सचिन अपने कार्यों के लिए कई बार पीएम मोदी के द्वारा भी सराहे जा चुके हैं।
बता दें कि दोंजा दूसरा गांव है जिसे तेंदुलकर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। इससे पहले वह आंध्र प्रदेश के पुत्तुमराजू कंदरिगा गांव की किस्मत बदल चुके हैं। जहां के लोग उन्हें बार-बार धन्यवाद देते हैं। गांव में जैसे ही सचिन ने पैर रखा सौकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे। महिलाएं थाल में रोरी और हल्दी से तिलक किया और फूलमाला पहनाई। -
सचिन से मिलकर स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए। सचिन ने सांसद निधि से इस गांव के विकास के लिए 4 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि इस धनराशि को गांव में स्कूल के निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था, सीवर और सड़क के निर्माण आदि के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सचिन नेल्लोर जिले के भी एक गांव को गोद ले चुके हैं। इस गांव में विकास कार्यों के पूरा होने के बाद सचिन ने दोंजा को गोद लेने की घोषणा की। -
सचिन ने कहा दोंजा में एसएजीवाई के तहत दोंजा में एक पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा और घरों में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन बिछाने का भी वादा किया।