-
इन दिनों क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अक्सर बच्चों के बीच नजर आते हैं। कुछ दिन पहले रोहित शर्मा मुंबई में 'गली क्रिकेट' खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद विराट कोहली बुधवार को बच्चों संग दिवाली सेलिब्रेट करते दिखाई दिए। बच्चों से मिलने कोहली अकेले नहीं बल्कि अपनी टीम के उमेश यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, मंजोत कारला को साथ लेकर गए थे। सभी ने बच्चों के बीच खूब मस्ती काटी और गुरुवार को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी बच्चों के बीच नजर आए। जी हां, सचिन तेंदुलकर इन दिनों क्रिकेट अकेडमी में बच्चों को अपना क्रिकेट का ज्ञान बांट रहे हैं। (All Pics- PTI)
-
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से सचिन तेंदुलकर क्रिकेट अकादमी के बच्चों को बैटिंग टिप्स दे रहे हैं।
-
महान क्रिकेटर द्वारा दी जा रही बैटिंग टिप्स का अकादमी के बच्चों पर असर भी दिख रहा है।
-
आपको बता दें कि सचिन ने हाल ही मुंबई में इंग्लिश क्रिकेट कंट्री क्लब मिडिलसेक्स के साथ 'तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी' को लॉन्च किया है।
-
अब सचिन को जब भी टाइम मिलेगा वह अदादमी के बच्चों के बीच आकर उन्हें बैटिंग के टिप्स देते नजर आएंगे।
-
दिलचस्प ये है कि इस अकादमी के इन बच्चों को सचिन तो ज्ञान बांट ही रहे हैं साथ ही यहां पर जो भी सीनियर खिलाड़ी आएंगे वह अपनी स्किल भी इन्हें सिखाएंगे।
-
बीते दिन ही सचिन अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ इसी TMGA वेंचर पर अपने कोच रमाकांत अचरेकर से मिलने पहुंचे थे।
