आज 24 अप्रेल है और इसी तारीख को जन्म हुआ था भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का। सचिन का जन्म 24, 1973 को मुंबई में हुआ था। वहीं आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए लाएं सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़े कुछ बेहद खूबसूरत और यादगार लम्हों की तस्वीरों को। साथ ही बताएंगे कुछ ऐसे यादगार किस्से जिनसे आप शायद ही वाकिफ हों। (Photo Source: Express archive) -
भारत ने पहला विश्व कप 25 जून 1983 को जीता था। वहीं 1999 के विश्व कप को लेकर कई एक्सपर्ट्स का दावा था कि यह कप भारत ही जीतेगा क्योंकि भारत ने इंग्लैंड में खेले गए पिछले कई मैचों में जीत हासिल की थी। साथ ही यह दावा भी किया गया था कि सचिन तेंडुलकर पूरी तरह फिट थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 1999 के विश्व कप के दौरान सचिन कमर के दर्द से जूझ रहे थे और इसी वजह से जमीन पर सोते थे। (Photo Source: Sachin Tendulkar)
-
सचिन के पिता रमेश तेंडुलकर का हार्ट अटैक के कारण 19 मई 1999 को निधन हो गया था। यह बात जानते ही सचिन अगली सुबह मुंबई के लिए निकल गए थे। सचिन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। भारत जिम्बॉब्वे से महज 3 विकेट से दूसरा वनडे हार गया था। (Photo Source: Express archive)
अपने पिता के निधन से आहत सचिन को उनकी मां ने हिम्मत बंधाई। उन्होंने सचिन से कहा था कि वह मैचों के लिए इंग्लैंड लौट जाएं। सचिन जब लौटकर केन्या के खिलाफ मैदान में उतरे तो उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। इस मैच में उन्होंने 140 रन बनाए थे और फिर आसमान की तरफ सचिन ने अपने पिता को शतक समर्पित किया। (Express photo by Prashant Nadkar) साल 1995 में सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी कि एक बेहद खूबसूरत तस्वीर (Photo Source: Express Photo by Srinivas) साल 2014 में सचिन तेंदुलकर को भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है। (Photo Source: Express Photo by Neeraj Priyadarshi) अपनी जवानी के दिनों में कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ सचिन तेंदुलकर (Photo Source: Express archive) वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच के दौरान सचिन। (Photo Source: Express photo by Neeraj Priyadarshi) 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के बाद सचिन को कंधों पर उठाए हुए टीम के साथी। (Photo Source: Express Photo by A. Srinivas) फिल्म जगत के चमकते सितारों के साथ सचिन तेंदुलकर और कपिल देव। (Photo Source: Express archive) नाना पाटेकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, संगीतकार नदीम के साथ सचिन तेंदुलकर कि इस तस्वीर को शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। (Photo Source: Express archive) साल 2015 में BMW I8 कार के लॉन्च के समय सचिन तेंदुलकर (Photo Source: Express Photo by Prashant Nadkar)
