-
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों घर में अपनी प्रेग्नेंट बीबी का खास ख्याल रख रहे हैं। कभी वह नताशा स्टेनकोविक को लॉकडाउन में खाली सड़कों पर आउटिंग कराने के लिए ले जाते हैं तो कभी उनके साथ पानी भरने में मदद करते हैं। अब उन्होंने किचन की जिम्मेदारी ले ली है। हाल ही में पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह कड़ी बनाते दिख रहे हैं। कोविड-19 के बीच क्रिकेट की गतिविधियां तो रुकी पड़ी हैं ऐसे में पांड्या घर के कामकाज में खुद को बिजी रख रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या किचन में कुछ नया बनाना सीख रहे हैं। जबकि नताशा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं।
पांड्या ने फैंस के साथ यह उनके द्वारा बनाई गई स्पेशल डिश की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर को देख पंजाबी सिंगर बादशाह ने लिखा, पबजी से अब सबजी। -
खाली समय में नताशा अपना टाइम इंटरनेट पर बिताती हैं। हाल ही में उन्होंने एक अपनी इंस्टा पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ब्लैक कलर की बिकनी में रेत पर लेटी दिख रही हैं। नताशा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मुझे बस अच्छी खुराक में विटामिन सी(समुद्र) लेने की जरूरत है।" प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें 'विटामिन सी' यानी 'विटामिन समुद्र' की अच्छी खुराक की जरूरत है।
-
पांड्या संग सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक इन दिनों पांड्या फैमिली का हिस्सा बन काफी खुश हैं।
-
जल्द ही नताशा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। पांड्या फैमिली में उनकी खूब खातिरदारी हो रही है।
