-
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बड़े मैच में बड़ा स्कोर करने के लिए पहले से ही सोचकर उतरे। (ICC)
-
रोहित की नाबाद 123 रनों की पारी के दम पर भारत ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। (ICC)
अपनी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने मैच के बाद कहा, "यह शानदार पारी थी, क्योंकि इससे जीत मिली। (ICC) उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो मैचों से बड़ा स्कोर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कर नहीं पाया। (ICC) रोहित ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की और फिर कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। (ICC) उन्होंने कहा, "विकेट काफी अच्छी थी। मैं अपने आप से कह रहा था कि मुझे देर तक बल्लेबाजी करनी है। (ICC) -
रोहित शर्मा की पीठ थपथपाते कोहली। (ICC)
