-
Indian’s Who Scored Century In T20Is:छ पिछले कुछ सालों में क्रिकेट का टी 20 फॉर्मेट काफी पॉपुलर हुआ है। करीब तीन घंटे के मैच में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है। इस फॉर्मेट में सिर्फ 20 ओवर होने के कारण ही शतक लगाना भी काफी चुनौती पूर्ण होता है। अभी तक सिर्फ पांच भारतीयों ने ही टी 20 में शतक जड़े हैं। आइए जानते हैं इनके नाम:
-
Suresh Raina: सुरेश रैना ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी 20 में शतक जड़ा था।
-
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम टी 20 में चार बार शतक लगाने का कीर्तिमान दर्ज है।
-
KL Rahul: के एल राहुल ने इंटरनेशनल टी 20 में 2 बार शतक लगाया है।
-
Deepak Hooda: दीपक हुडा आयरलैंड दौरे पर शतक लगाकर इस सूची में चौथे पायदान पर दर्ज हो गए थे।
-
Surya Kumar Yadav: सूर्य कुमार यादव ने इंगलैंड के खिलाफ 55 गेंदों पर 117 रन जड़ हर किसी को अपनी काबिलियत से रूबरू करवा दिया था।
