-
एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी फेम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के साथ ही वे तमाम जानी-मानी हस्तियां भी चर्चा में आई हैं जिन्होंने इसी तरह से खुद को खत्म किया है। इनमें परबीन बॉबी, जिया खान, कुशल टंडन जैसे और भी कई सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने सुशांत की तरह की जिंदगी समाप्त कर ली है। भले ही सुशांत दुनिया में न हों लेकिन अपने किरदार के जरिए उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी है जिसे लोग हमेशा याद करेंगे। बहरहाल, यहां बात हो रही क्रिकेट और क्रिकेटर्स को लेकर। यहां भी कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो करिअर की शुरुआत में असफलता हाथ लगने पर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी सुसाइड करना चाहते थे। यह बात खुद रॉबिन ने बयां की है।
सुशांत सिंह की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि ''अगर आप ठीक नहीं हो तो यह बुरी बात नहीं है और जरूरी है कि हम उस पर चर्चा करें जो हमारे अंदर चल रहा है।'' बता दें कि उथप्पा के दिमाग में भी एक बार खुदकुशी करने का विचार आया था। वे अपने करियर में दो साल तक डिप्रेशन में रहे थे तब उनके दिमाग में भी निगेटिव विचार आते थे। तभी वह बालकॉनी से कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे। -
सुशांत की मौत पर रॉबिन उथप्पा ने ट्वीट किया, ''समझ से परे है…आप जिस दर्द से गुजरे हो उसके बारे में सोच भी नहीं सकता….मेरी दुआएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'' रॉबिन उथप्पा ने आगे लिखा, ''मैं इसे बार-बार नहीं दोहरा सकता। हम जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में बात करने की जरूरत है। हम जितना समझते हैं उससे ज्यादा मजबूत होते हैं। अगर आप ठीक नहीं हैं तो कोई बात नहीं है। ''
उथप्पा ने कहा, ''मैं सोचता था कि इस दिन कैसे रहूंगा और अगला दिन कैसा होगा, मेरे जीवन में क्या हो रहा है और मैं किस दिशा में आगे जा रहा हूं। क्रिकेट ने इन बातों को मेरे जेहन से निकाला। मैच से इतर दिनों या ऑफ सीजन में बड़ी दिक्कत होती थी।'' पिछले दिनों ने उथप्पा ने राजस्थान रॉयल फाउंडेशन के लाइव सेशन Mind Body And Soulमें कहा था, ''डिप्रेशन में रहने के कारण एक बार मैंने सोचा कि दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं, लेकिन किसी चीज ने मुझे रोके रखा।'' तब रोबिन ने अपने हालत को डायरी में लिखना शुरू किया। बकौल उथप्पा, ''मैंने एक इंसान के तौर पर खुद को समझने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद बाहरी मदद ली, ताकि अपने जीवन में बदलाव ला सकूं। इसके बाद वह दौर था जब ऑस्ट्रेलिया में भारत-ए की कप्तानी के बावजूद वह भारतीय टीम में नहीं चुने गए।'' उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग स्थगित कर दी गई है। -
भारत की 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे उथप्पा ने कहा था, ''मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था. मैं उस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहा था।
