-
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे रॉबिन उथप्पा इन दिनों अपने फादरहुड को एंजॉय कर रहे है। हाल ही रॉबिन उथप्पा ने अपने बेटे की एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। दिलचस्प ये है कि इस तस्वीर में उनके बेटे की खुली आंखें दिख रही हैं। पहली बार पिता बनकर रॉबिन उथप्पा बेहद खुश नजर आ रहे हैं जैसा कि उन्होंने बेटे संग तस्वीर पर एक बहुत की प्यारा कैप्शन भी दिया है। आगे की स्लाइड क्लिक करके देखिए रॉबिन के परिवार की तस्वीरें।
आपको बता दें कि उथप्पा की पत्नी शीतल ने बीते माह 10 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया है। उथप्पा ने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है और पत्नी और बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की थी। उथप्पा ने ट्विटर पर अपने बेटे का नाम 'निएल नोलन उथप्पा' रखा है। -
दो दिन बाद रॉबिन के बेटे निएल नोलन उथप्पा पूरे एक माह के हो जाएगा।
रॉबिन उथप्पा और शीतल ने पिछले साल ही शादी की थी। शादी से पहले वे उथप्पा और शीतल 2008 से 7 साल तक रिलेशनशिप में थे। दोनों का लंबा अफेयर कई बार आईपीएल मैचों में भी दिखाई दिया। जब शीतल रॉबिन को चियर करने पहुंचती थीं। दोनों का रिलेशन मीडिया में 2014 में आया जब रॉबिन ने अपने बर्थडे पर शीतल के साथ फोटो शेयर की थी। शीतल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं।