साल 2016 में रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पूरे देश का नाम रोशन करने वाली रेसलर साक्षी मलिक रविवार को शादी के बधंन में बंध गईं। उन्होंने इंटरनेशनल रेसलर सत्यव्रत कादियान के साथ रोहतक में सात फेरे लिए। साक्षी और सत्यव्रत ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी और 2017 में शादी करने का फैसला किया था। साक्षी से दो साल छोटे सत्यव्रत 97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में रेसलिंग करते हैं और 2010 यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 2014 कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। तस्वीरों में देखिए साक्षी मिलक और सत्यव्रत कादियान की शादी के कुछ खूबसूरत लम्हें…(Photo: Instagram) -
मेंहदी की यह तस्वीर साक्षी मलिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की। साक्षी मलिक ने इस तस्वीर पर कैप्शन दिया, 'जीवन के सबसे बड़े दिन से पहले मेंहदी से रंगने का समय।'(Photo: Twitter)
-
जयमाला की रस्म के दौरान साक्षी मिलक और सत्यव्रत कादियान एक दूसरे को फूलों की माला पहनाते हुए।(Photo: IE Exclusive)
-
जयमाला की रस्म अदायगी के बाद स्टेज पर फोटो सेशन के दौरान साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान।(IE Exclusive)
-
साक्षी और सत्यव्रत की शादी की सबसे खास बात ये थी कि शादी में किसी तरह दहेज या लेनदेन नहीं हुआ। फोटो सेशन के दौरान साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान के चहरे पर मुस्कान झलक रही थी।(Photo: IE Exclusive)
-
जयमाला के दौरान साक्षी और सत्यव्रत कादियान ने एक-दूजे को बेंगलुरु में बनाई गई माला पहनाई। जयमाला के लिए मुख्य स्टेज को खास तौर पर तैयार किया गया।(Photo: IE Exclusive)
-
साक्षी और सत्यव्रत की शादी में खेल से लेकर राजनीतिक, फिल्मी और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों मौजूद रहीं। रेसलर सुशील कुमार ने भी साक्षी और सत्यव्रत को आशीर्वाद दिया।(Photo: IE Exclusive)