-
रियो ओलंपिक के गुडविल ब्रांड एंबेसडर बनाए गए सलमान खान इन दिनों अपने ट्विटर अकाउंट से उन खिलाडियों का परिचय करा रहे हैं जो खेल महाकुंभ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी सिलसिले में सलमान खान अभिनव बिंद्रा की तस्वीर भी पोस्ट की है। अभिनव 2008 को बीजिंग ओलंपिक को शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। (pic source-salman khan twitter account)
-
विकास गौडा
-
खुशबीर कौर
-
गंगन नारंग
दीपा करमाकर -
इंद्रजीत सिंह
-
मनप्रीत कौर
-
ललिता बाबर
-
ओ पी जैशा
-
संदीप कुमार