-
रियो ओलंपिक समाप्त हो चुका है। 16 दिन चले खेलों के इस महाकुंभ में कई तरह के नजारे देखने को मिले। आगे की स्लाइड में देखिए ओलंपिक की ये खास 15 तस्वीरें जहां गोल्ड जितने के बाद भी एक खिलाड़ी के चेहरे पर मायूसी दिखी तो कोई चोटिल होने के कारण मैच में ही रोने लगा।
-
चीन कीमहिला गोताखोर ही झी को उनकी टीम के साथी किन काई ने दुनिया भर के टीवी दर्शकों के सामने ही हीरे की अंगूठी के साथ शादी के लिए प्रपोज कर दिया। किन पोडियम के समीप अपने घुटने पर बैठ गए और सगाई की हीरे की अंगूठ के साथ शादी का प्रस्ताव रखा। झी ने कह कि मुझे नहीं पता था कि वह आज शादी का प्रस्ताव रखेगा और मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतनी जल्दी शादी करूंगी।’’
रूस की मुक्केबाज अनास्तासिया बेलियाकोवा फ्रांस की एस्टेल मोसेली के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मैच में अपना हाथ चोटिल कर बैठीं। इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर एरिना से बाहर ले जाना पड़ा। रूसी मुक्केबाज ने एक अजीब से एंगल पर विरोधी खिलाड़ी को अपने बाएं हाथ से मुक्का जड़ा और फिर दर्द से कराहने लगी जिसके बाद मुकाबला रोक दिया गया। अनास्तासिया के पास एक डॉक्टर पहुंचा और फिर उन्हें व्हीलचेयर के सहारे बाहर ले जाया गया। इस दौरान निराश खिलाड़ी रो रही थीं। रूसी मुक्केबाज का ओलंपिक सफर आंसुओं और दुख के साथ थम गया। -
उत्तरी कोरिया के री से ग्वांग को सबसे दुखी गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब दिया गया है। जिमनास्ट वॉल्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले ग्वांग के चेहरे पर जरा भी मुस्कान नहीं थी बल्कि उनकी आंखो में आंसू आने को तैयार थे। दो बार विश्व विजेता रह चुके ग्वांग ने रूस के डेनिस एल्बायजिन को हराकर पहले पायदान पर कब्जा किया। सोशल मीडिया पर दावा किया कि ग्वांग इसलिए दुखी दिख रहे थे क्योंकि अब उनके अपने शहर प्योंगयांग जाने का वक्त आ गया है, जहां नेता किम जोंग-उन का राज चलता है।
-
उसैन बोल्ट ने रियो में तीन गोल्ड मेडल जीतकर विदाई ली और इसके साथ खेल महाकुंभ में अपने ओवरऑल स्वर्ण पदकों की संख्या नौ पर पहुंचा दी। दुनिया के सबसे तेज धावक ने कहा कि उनकी गिनती पेले, मोहम्मद अली और माइकल फेल्प्स जैसे खेल के महानायकों में होनी चाहिए। बोल्ट का ये आखिरी ओलंपिक था। बोल्ड जब तक दौड़े सबसे आगे रहे कोई उनसे आगे नहीं निकल पाया।
-
ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मर्रे ओलंपिक में दो एकल स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टेनिस एकल फाइनल में मर्रे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर लगातार अपने दूसरे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
-
बैडमिंटन के महान खिलाड़ियों में शामिल मलेशिया के ली चोंग को लगातार तीसरी बार ओलंपिक खेलों के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के चेन लोंग का यह पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने 2012 लंदन खेलों में कांस्य पदक जीता था। वहीं ली चोंग ने लगातार तीसरी बार रजत पदक जीता है। बैडमिंटन के सभी बड़े खिताब अपने नाम करने वाले ली चोंग कभी ओलंपिक खिताब अपने नाम नहीं कर पाए। पिछले दो फाइनल में उन्हें चीन के ही अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लिन डैन के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ली चोंग 33 बरस के हैं और संभवत: यह उनका अंतिम ओलंपिक था।
-
माइकल फेल्प्स को हराकर पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक जीतने वाले सिंगापुर के तैराक जोसफ स्कूलिंग ने इतिहास रच दिया। 21 साल के खिलाड़ी ने अपनी उपलब्धि से देश को उसका अब तक का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। फेल्प्स के आखिरी ओलंपिक को देखते हुए स्कूलिंग को अगला स्वीमिंग सितारा माना जा सकता है।
-
ब्रिटेन के मो फाराह ने रेस के बीच में गिरने के बावजूद तेजी से उबरते हुए लगातार दूसरी बार ओलंपिक में 10000 मीटर का खिताब जीत लिया। फाराह ने 25 लैप की रेस 27 मिनट 05.7 सेकंड में पूरी की। फाराह 10वीं जैप में अमेरिका के ट्रेनिंग साझेदारद गालेन रूप से टक्कर होने के कारण गिर गए थे लेकिन उन्होंने तेजी से उबरते हुए दूसरी बार यह खिताब जीता।
रियो ओलंपिक में 5000 मीटर की दौड़ के दौरान दो एथलीटों आपस में टकरा गईं। अमेरिका की एब्बे डी एग्नोस्टिनो और न्यूजीलैंड की निक्की हैम्ब्लिन रेस में 3000 मीटर की दूरी तय करने के बाद आपस में टकरा गईं। एग्नोस्टिनो तत्काल खड़ी हुईं और दौड़ जारी रखने की बजाय वह रुकीं और उन्होंने अपनी विरोधी धावक की मदद को हाथ आगे बढ़ाया। और जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें टखने की इंजरी हुई है तो उन्होंने उनकी मदद करना जारी रखा। एग्नोस्टिनो के इस व्यवहार की हर तरफ प्रशंसा की गई। -
31 साल के माइकल फेल्प्स का ये आखिरी ओलंपिक था। फेल्प्स ने पहली बार 15 साल की उम्र में 2000 के सिडनी ओलंपिक में 200 मीटर में हिस्सा लिया था इसके बाद एथेंस ओलंपिक में फेल्प्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक जीतकर मार्क स्प्ट्जि के सात खिताबों के रिकॉर्ड को चुनौती दी थी। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने तैराकी की अपनी सभी आठ प्रतिस्पर्धाओं में आठ स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया 2012 फेल्प्स ने अपने खाते में चार और स्वर्ण जोड़े। रियो में पांच स्वर्ण जीतकर अमेरिकी तैराक ने 23 स्वर्ण सहित अपने पदकों की कुल संख्या 28 कर ली फेल्प्स को इतिहास का महानत में तैराक माना गया है लेकिन अब किसी ओलंपिक में ये तैराक नहीं दिखेगा।
-
रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे जापानी पोल वॉल्टर हिरोकी ओगिता प्रतियोगिता से बाहर हो गया। हालांकि, इस वजह काफी अजीबोगरीब रही। 28 साल के इस एथलीट का प्राइवेट पार्ट बार से टकरा गया, जब उन्होंने जंप लगाई।
-
रियो ओलंपिक में बहामस की शॉन मिलर ने जिस तरह से रेस जीती वो भी यादगार रहेगा। 400-मीटर रेस की स्पर्धा में अमेरिका की एलिसन फेलिक्स जीत की प्रबल दावेदार थीं लेकिन अंतिम क्षणों में मिलर ने डाइव करते हुए सीमा रेखा को पार की, जो इस रेस का सबसे रोमांचक क्षण रहा। रेस के दौरान शॉन मिलर काफी अच्छी शुरुआत की थी, मगर फिनिश लाइन तक आते-आते अमेरिका की एलिसन फेलिक्स उनके बराबर आ गई थीं। आखिरी समय में मिलर ने फिनिश लाइन पर छलांग लगा दी और यह इतनी नपी-तुली छलांग थी कि चंद फासले से वह रेस जीत गई।
-
रियो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे ज्यादा चर्चा Pita Taufatofua की हुई। टोंगा नाम के द्वीप समूह की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा ले Pita Taufatofua टॉयकवांडो खिलाड़ी हैं। जिस तरह शरीर पर तेल लगागर वो मार्चपास्ट में शामिल हुए सोशल मीडिया पर छाए रहे। (फोटो-ट्विटर)
रियो ओलंपिक 2016 में 'बीच वॉलीबॉल' का एक ऐसा मैच हुआ जिसमें पश्चिमी और इस्लामिक कल्चर को एक दूसरे से 'भिड़ते' हुए दिखाया गया। इस मैच में जर्मनी की टीम ने बिकनी पहनी हुई थी वहीं दूसरी तरफ मिस्त्र की टीम की लड़कियां सर से पैर तक ढकीं हुई थी। मैच तो जर्मनी की टीम ने 2-0 से जीत लिया था लेकिन इस मैच में खिलड़ियों के कपड़े चर्चा में बने रहे। रियो ओलंपिक में 50 किलोमीटर लंबी रेस वॉक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट से ज्यादा सुर्खियां इस रेस में 8वें नंबर पर आने वाले खिलाड़ी की रही। रेस के दौरान ही इस खिलाड़ी को डाइरिया (दस्त) की दिक्कत हो गई और साथ में ब्लीडिंग भी होने लगी। इतने सब के बावजूद इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और रेस पूरी की। पूरी दुनिया में इस खिलाड़ी एक हीरो के तौर पर पेश किया गया। -
ओलंपिक के जुडो खेल के एक मैच के बाद मिस्त्र के हारे हुए खिलाड़ी इल शेहाबी ने विजेता इजरायली खिलाड़ी ओरी सेशन से हाथ मिलाने से मना कर दिया। दोनों खिलाड़ी 100 किलोग्राम में जुडो स्पर्धा में आमने सामने थे। इस मैच में इजरायली खिलाड़ी ओरी मिस्त्र के खिलाड़ी को हरा दिया मैच हराने के बाद जब ओरी सेशन इल शेहाबी से हाथ मिलाने गए तो उन्होने हाथ नहीं बढ़ाया और पीछे हटते गए। इससे पहले जुडो में जैसे झुककर सामने वाले को अभिवादन किया जाता है शेहाबी ने इजरायली खिलाड़ी को झुककर अभिवादन भी नहीं किया था।