इन दिनों एकता कपूर अपनी XXX 2को लेकर सुर्खियों में हैं। एकता की सीरीज में एक आर्मी मैन की वाइफ पति के ड्यूटी पर जाने के बाद किसी गैर मर्द के साथ संबंध बनाती नजर आती है। इस सीन के चलते लोग एकता पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं लेकिन सीरीज के विवाद में आते ही इसमें काम करने कलाकार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एकता और कई कलाकार XXX 2 को लेकर चर्चा में तो वहीं एक खेल से जुड़ी एथलीट भी XXX पोर्न स्टार बनने को लेकर जमकर लाइमलाइट लूट रही हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं कार रेसर रेनी ग्रैसी (Renee Gracie Porn Star)के बारे में। हालांकि अब उनकी पहचान कार रेसर से नहीं बल्कि पोर्न स्टार से है। जानिए आखिर क्यों ग्रेसी ने खेल की दुनिया छोड़ ज्वाइन की पोर्न इंडस्ट्री। (All Photos-Renee Gracie) ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला सुपरकार ड्राइवर रिनी ग्रेसी रिनी ने अपने सात साल के करियर को छोड़कर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को चुना है जिसका कारण उन्होंने पैसा बताया है। ग्रेसी का कहना है कि वे खेल की दुनिया में ज्यादा पैसे नहीं कमा पा रही थीं इसीलिए उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में जाना पड़ा। ग्रेसी अपने करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं लेकिन उन्हें खेल में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए लिहाजा आर्थिक तंगी के कारण उन्हें मोटरस्पोर्ट्स करियर को बीच में ही छोड़ना पड़ा। ग्रेसी पोर्न इंडस्ट्री में हर महीने करीब 25 हजार डॉलर तक कमा रही हैं जिससे उनकी लाइफस्टाइल पहले से बेहतर हो गई है। रेसिंग में रिनी ने फाइनल सुपर 2 सीजन में भाग लिया था जिसमें वो केवल एक बार ही टॉप 10 में पहुंची थीं। ग्रेसी एक बेहतरीन बाइकर भी हैं। ग्रेसी ने बहुत कम दिनों में भारत में लोकप्रियता हासिल की है लेकिन हाल ही में उन्होंने भारतीय फैंस के लिए अपनी नफरत जाहिर की है। उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भारतीयों को उनके अकाउंट से दूर होने को कहा है। -
ग्रैसी का आरोप है कि भारतीय उनके कॉन्टेंट और तस्वीर को उनकी परमिशन के बिना इस्तेमाल कर रहे हैं।
