चेन्नई टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवांए 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में बिना किसी नुकसान के 103 रन बनाए। लंच ब्रेक के बाद रवींद्र जडेजा ने तीन और इशांत शर्मा ने एक विकेट झटक कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया और मैच में नतीजे की उम्मीद जगा दी। जडेजा ने लंच ब्रेक के बाद कप्तान ऐलेस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स को जल्दी जल्दी आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 105-2 कर दिया। कुक एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए और 49 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, जेनिंग्स ने 54 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने कुक को इस सीरीज में छठी बार आउट किया। इंग्लैंड के कप्तान ऐलेस्टेयर कुक चेन्नई टेस्ट मैच के आखिरी दिन आउट होने से बाल बाल बच गए। भारतीय खिलाड़ी इस बात से बहुत निराश नज़र आए। रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एलबीडब्लू आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया। उसके बाद इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के लिए इस साल टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले इनफॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को आउट कर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं। तस्वीरों में देखिए पांचवें दिन के दूसरे सत्र की झलकियां…इंग्लैंड की दूसरी पारी में स्वीप शॉट खेलते मोइन अली। अली ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और टेस्ट मैचों में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। -
चेन्नई टेस्ट के अंतिम दिन पहले सत्र में भारत के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए आक्रामक फील्डिंग लगाई। रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट की अपील करते भारतीय खिलाड़ी।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में आउट होकर पैवेलियन लौटते ऐलेस्टेयर कुक। कुक को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। उन्होंने आउट होने से पहले 49 रन बनाए। -
इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी एक्शन में रवींद्र जडेजा। रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत को कई सफलताएं दिलाईं।
-
चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन पहले सत्र में इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरने पर टीम हडल नाकर रणनीति बनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
-
इंग्लैंड का विकेट गिरने पर खुशी मनाते भारतीय कप्तान विराट कोहली और अन्य प्लेयर्स।
-
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की।
-
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान ऐलेस्टेयर कुक को आउट कर जैसे ही भारत को पहली सफलता दिलाई विराट कोहली खुशी से उछल पड़े।
-
इंग्लैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स के शॉट को डाइव लगाकर रोकने का प्रयास करते भारतीय कप्तान विराट कोहली।