-
भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा।
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में कुक एक बार फिर जडेजा से चकमा खा गए. जडेजा ने कुक को इसी सीरीज़ में पांचवीं बार अपना शिकार बनाया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लिश कप्तान एलिएस्टर कुक सबसे ज्यादा इस भारतीय गेंदबाज से परेशान दिखे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले कुक के पास इस गेंदबाज की कोई काट नज़र नहीं आ रही है। -
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में एलिएस्टर कुक को भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इससे पहले इस टेस्ट सीरीज में वो कुक को चार बार आउट कर चुके थे यानी उन्होंने कुक को पांचवीं बार आउट किया। इस पूरे टेस्ट सीरीज की बात करें तो कुक को सबसे ज्यादा बार रवींद्र जडेजा ने ही आउट किया है।
-
भारत की तरफ से आर. अश्विन और इशांत शर्मा ने कुक को जडेजा के बाद सबसे ज्यादा चार-चार बार आउट किया है। चेन्नई में सबको अश्विन से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी मगर बाजी मारी जडेजा ने। उन्होंने खेल के पहले दिन इंग्लैंड के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट किया। जडेजा ने एलिएस्टर कुक, जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ को आउट किया।
-
एलिएस्टर कुक को बाएं हाथ के गेंदबाजों ने 80 पारियों में कुल 18 बार आउट किया है। साफ तौर पर कुक को बाएं हाथ के गेंदबाजों ने 22.5 फीसदी बार आउट किया है।
-
दरअसल विपक्षी कप्तानों के ख़िलाफ़ जडेजा ख़ासकर घातक साबित होते हैं। कुक के अलावा उन्होंने एक ही सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को 5 बार और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान हाशिम आमला को 3 बार आउट किया है।