-
'गली बॉय' की कामयाबी के बाद रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की तैयारी में बिजी हैं। फिल्म की कहानी 1983 में वर्ल्ड कप की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जब कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। खास बात यह है कि अपने ही किरदार के लिए कपिल देव खुद रणवीर सिंह को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन दिनों रणवीर की कपिल देव संग तमाम तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह ने कपिल देव संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कपिल देव से उनके नटराज शॉट की ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं। रणवीर ने पोस्ट शेयर कर इस शॉट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, Working the NatrajShot with the Man Himself''.. आपको बता दें कि फिलहाल रणवीर सिंह हिमाचल के धर्मशाला में हैं, जहां पर वह कपिल देव से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। तस्वीरों में देखिए रणवीर को कैसी ट्रेनिंग दे रहे कपिल देव।
-
धर्मशाला स्टेडियम के मैदान में रणवीर को अपने शॉट के बारे में बताते कपिल देव। एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने कहा, कि क्रिकेट की ट्रेनिंग में वह एक एथेलिटिक लाइफ को जी रहे हैं। फिल्म 83 की शूटिंग 15 मई से शुरू होगी। फिलहाल रणवीर अपने प्रैक्टिस सेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 दिन चलने वाली 83 की शूटिंग के कुछ सीन्स लंदन और स्कॉटलैंड में भी शूट किए जाएंगे। 83 फिल्म की शूटिंग 15 मई से शुरू होगी।
-
फिल्म को बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कपिल देव के अलावा भी तमाम क्रिकेटर्स की भूमिकाएं हैं।
-
सुनील गावस्कर के किरदार में ताहिर राज भसीन नजर आएंगे। मोहिंदर अमरनाथ का रोल साकिब सलीम, हार्डी संधू मदनलाल और साउथ के अभिनेता जीवा कृष्णमाचारी श्रीकांत की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में चिराग पाटिल अपने पिता संदीप पाटिल के रोल में होंगे। एमी वर्क बलविंदर सिंह संधू, साहिल खट्टर सैयद किरमानी के रोल में होंगे। तस्वीर में फिल्म 83 के सभी स्टार्स दिख रहे हैं।