-
महज 21 साल की उम्र में पीवी सिंधु ने अपने कोच पुलेला गोपीचंद की गाइडेंस में रियो ओलंपिक 2016 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। JFW Magazine ने सिंधु को इस बार अपनी मैग्जीन के लिए कवर गर्ल के तौर पर चुना। इसके लिए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने फोटोशूट भी करवाया। इसमें वो काफी स्टनिंग लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बैडमिंटन जर्नी और त्याग के बारे में बताया। (Image Source: JFW Magazine)
-
सिंधु ने कहा- मेरे पास फोन नहीं था। मुझे फास्ट फूड और हर चीज से दूर रखा गया। इससे मुझे काफी सहायता मिली। गोपी सर ने भी काफी मेहनत की और कई चीजों के लिए उन्होंने भी त्याग किया। (Image Source: JFW Magazine)
-
पीवी ने कहा- वो तीन महीने बहुत मुश्किल थे। लेकिन जब आपको जिंदगी में कुछ पाना होता है तो उसके लिए त्याग करने ही पड़ते हैं। (Image Source: JFW Magazine)
-
अपने कोच के बारे में सिंधु ने कहा- आज उनकी वजह से मैं यहां हूं। 10 साल की उम्र से वो मुझे जिस तरह से कोचिंग दे रहे हैं ये उसी का नतीजा है। (Image Source: JFW Magazine)
-
मैं अपने कोच को धन्यवाद देती हूं। वो काफी मददगार और मोटिवेट करने वाले शख्स हैं। (Image Source: JFW Magazine)
-
सिंधु युवा महिलाओं के लिए एक इंसपिरेशन बन गई हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है। हर दिन मैं पहले से बेहतर बन रही हूं। (Image Source: JFW Magazine)