-
21 साल की पी वी सिंधू ने ओलंपिक बैडमिंटन के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। आज तक कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ओलंपिक के फाइनल में नहीं पहुंचा है। बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के बाद सिंधू दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने ओलंपिक में पदक जीता है। 2001 में पुलेला गोपीचंद के ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन बनने के बाद सिर्फ सात साल की उम्र में सिंधू ने भी बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का मन बना लिया था। इसे बाद सिर्फ 15 सालों में आज ओलंपिक फाइनल में खड़ी हैं।
-
सिंधू के माता-पिता दोनों पेशेवर वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। उनके पिता वॉलीबॉल में उल्लेखनीय योगदान के लिए अर्जून पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
-
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में एकल पदक जीतने वाली सिंधू पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 2013 में चीन में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था। इसके बाद अगले साल फिर सिंधू ने यह कारनामा कर दिखाया और 2014 में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप फिर कांस्य पदक जीता।
-
सिंधू अपने जीवन में छह सीरीज में पदक जीत चुकी है। साल 2012 में उन्होंने इंडिया ओपन में सिल्वर, इसके बाद साल 2013 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने मलेशिया ओपन में गोल्ड, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य, मकाऊ ओपन में गोल्ड और 2014 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में फिर कांस्य जीता।
-
सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद हैं। सिंधू अपने घर से 55 किलोमीटर दूसर गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी बैडमिंटन सीखने जाती हैं। इसी एकेडमी से साइना नेहवाल, श्रीकांत, पी कश्यप जैसे दूसरे नामी बैडमिंटन खिलाड़ी भी निकले हैं।
सिंधू ने रियो में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ग्रुप स्टेज पर 2014 कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडल विजेता मीशेल ली को हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने पिछले ओंलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व नंबर दो खिलाड़ी चीन की वांग विहान को हाराया। फाइनल में सिंधू विश्व की नंबर एक खिलाड़ी खिताबी भिड़त करेंगी। सिंधू की वर्तमान विश्व रैंकिंग 10 है। उनकी सर्वक्षेष्ठ रैंकिंग नौ है। सिंधू की लंबाई 5 फीट साढ़े 10 इंच है। अपनी अच्छी लंबाई का फायदा सिंधू बैडमिंटन कोर्ट में उठाती हैं। -
रियो जाने से पहले भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इसी दौरान पी सिंधू भी पीएम से हाथ मिलाती हुई।
-
भारतीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद, श्रीकांत और पी वी सिंधू प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए।