-
प्रो रेसलिंग लीग का दूसरे सीजन 15 दिसंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन 3 नवंबर को इसे यूनिक स्टार्ट उस समय मिला जब रेसलर्स रैंप पर उतर आए। दुनिया में मशहूर बॉलीवुड डिजायनर्स के आउटफिट पहनकर कुश्ती के खिलाड़ियों ने समा बांध दिया। (Image Source: PTI)
-
टॉप ओलंपियन और वर्ल्ड चैंपियन्स ने देश के पहले पगड़ी थीम फैशन शो में हिस्सा लिया। (Image Source: PTI)
-
ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त, सोफिया मैटसन और मारिया स्टेनडिक ने रैंप पर वॉक किया। इनके साथ कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट याना रतिगण, गीता फोगट, बबीता कुमारी और बजरंग पूनिया भी शामिल थे। (Image Source: PTI)
-
पूनिया ने देश की समृद्ध संस्कृति को दिखाने वाली पगड़ी को सिर पर बांधा हुआ था। सभी रेसलर ने रोहित बाल, जेजे वलाया, रोहित गांधी और आशीष सोनी के डिजायन किए हुए कपड़े पहने थे। (Image Source: PTI)
-
इस प्लेटफॉर्म में स्पोर्ट्स और फैशन का मिला हुआ रूप देखने को मिला। (Image Source: PTI)