-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में हुई नीलामी में कई नवोदित खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी। अंडर-19 खेलते हुए 18 वर्ष की उम्र में ही इन खिलाड़ियों को करोड़पति बनने का मौका मिल गया । 27 और 28 जनवरी के बीच चली इस नीलामी में 360 भारतीयों सहित कुल 578 खिलाड़ी शामिल हुए। हालांकि एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने आईपीएल में भाग लेने के लिए आवेदन किया था, मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्क्रीनिंग के बाद कुल 578 खिलाड़ियों की लिस्ट ही नीलामी के लिए फाइनल की। इस साल आईपीएल का आयोजन सात अप्रैल से 27 मई तक चलेगा। यहां हम आज बता रहे हैं कि कौन हैं वो भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें फ्रेंचाइजी मालिकों ने करोड़पति बना दिया। खास बात है कि तीनों खिलाड़ी मौजूदा समय अंडर-19 विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
-
150 की स्पीड से गेंद फेंकने पर 'बाड़मेर एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर कमलेश नागरकोटी पर किंग खान ने तीन करोड़ 20 लाख का दांव खेला। राजस्थान का यह युवा पेसर आईपीएल में अब कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने उतरेगा। ( फोटो सोर्स-Cricket World Cup Twitter)
-
शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स ने धाकड़ बल्लेबाज शुभम गिल की बोली 1.8 करोड़ रुपये लगाई। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन का उन्हें नीलामी के दौरान तोहफा मिला। पंजाब के शुभम गिल अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं ( फोटो सोर्स-पीटीआई)
-
भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा । शॉ ने मुंबई के लिए खेलते हुए पांच सेंचुरी लगाई है। अपने पहले ही रणजी मैच में शतक बनाने वाले शॉ के नाम नौ फ़र्स्ट क्लास मैचों में 5 शतक और 3 अर्द्धशतक हैं। (फाइल फोटो)
