-
कोरोनावायरस के बढ़े मामलों के चलते इन दिनों तमाम खेल रद्द हो गए हैं और कई टूर्नामेंट्स की डेट्स आगे बढ़ाई गई हैं। आईपीएल की तय डेट्स टाले जाने से सभी टीम के खिलाड़ी अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं तो वहीं हॉकी के कुछ प्लेयर्स ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं। बेंगलुरू के साइ सेंटर में ओलंपिक की तैयारी में जुटे भारतीय हाकी खिलाड़ी कोविड 19 महामारी के कारण परिसर से बाहर नहीं जा सकते लिहाजा अभ्यास से इतर समय का सदुपयोग अंग्रेजी सुधारने, किताबें पढ़ने और अपनी मनपसंद बॉलीवुड फिल्में देखने में बिता रहे हैं। तोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की पूरी संभावना के बीच भारत की पुरूष और महिला हॉकी टीमों अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यास कर रही हैं । पहले इन खिलाड़ियों को ब्रेक मिलना था लेकिन फिर बेंगलुरू स्थित साइ सेंटर ही रहने को कहा गया। खिलाड़ी परिसर से बाहर नहीं जा सकते और ना ही कोई अनधिकृत व्यक्ति परिसर के भीतर आ सकता है। ऐसे में कड़े अभ्यास के बीच मनोरंजन के सभी के अपने तरीके हैं। (All Photos- Instagram)
पुरूष टीम के सीनियर सदस्य गोलकीपर पी आर श्रीजेश किताबें पढ़कर समय काट रहे हैं। श्रीजेश का कहना है कि वैसे तो हमारा अभ्यास का रूटीन काफी व्यस्त है लेकिन रविवार और बुधवार की शाम अवकाश रहता है। ऐसे में हम फिटनेस और रिकवरी पर ज्यादा ध्यान देते हैं। मैंने दा विंची कोड, हेलर केलर की ऑटोबायोग्राफी पढ़ डाली है और कुछ अच्छी किताबें और पढना चाहता हूं। केरल के रहने वाले श्रीजेश ने कहा कि ऐसे माहौल में खिलाड़ियों को घर की चिंता होना लाजमी है लिहाजा घरों पर वीडियो कॉल की संख्या भी बढ गई है। उन्होंने कहा, ''मेरे पापा 60 से अधिक उम्र के हैं और बच्चे सात साल से छोटे हैं। मैने उन्हें घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।'' वहीं जालंधर के रहने वाले भारत के स्टार फारवर्ड मनदीप सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी अंग्रेजी सुधारने पर जोर दे रहे हैं जिसके लिये होमवर्क भी मिलता है। उन्होंने कहा, ''क्रिस सिरिएलो (भारतीय टीम के विश्लेषण कोच) की पत्नी सप्ताह में एक बार खिलाड़ियों की अंग्रेजी की क्लास लेती है। हमें किताबें पढकर असाइमनमेंट करने होते हैं और इसमें मजा आ रहा है। मैं ओलंपिक पर आधारित किताब पढ रहा हूं।'' -
भारतीय महिला टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की मां उन्हें हरियाणा के सिरसा से वीडियो कॉल पर रोज कोरोना संक्रमण से बचने के लिये घरेलू नुस्खा देती है। सविता का कहना है कि साइ सेंटर के सुरक्षित माहौल में होने से घरवाले भी टेंशन फ्री हैं। उन्होंने कहा, ''हम अभ्यास के साथ टीम बॉडिंग पर काम कर रहे हैं। वहीं सारे चेहरे रोज होते हैं तो हम रूममेट बदलकर आपसी तालमेल और बेहतर कर रहे हैं। इसके अलाव तैराकी करते हैं। मनोरंजक खेलों की जिम्मेदारी भी कुछ खिलाड़ियों को दी गई है जो कुछ ना कुछ नये खेल खिलाते हैं। सविता का कहना है, ''हम बाहर नहीं जा रहे और जाना भी नहीं चाहते लेकिन हमें पता है कि हालात कितने कठिन है । हमें भी लगा कि पूरे देश के साथ इस मुहिम में जुडना चाहिये।''
-
टीम की युवा खिलाड़ी नवनीत कौर ने बताया कि खिलाड़ी भी सफाई और दूरी बनाये रखने के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''यहां हर जगह हैंडवॉश और सेनिटाइजर रखे हैं । हम जिम भी सेनिटाइज होने के बाद इस्तेमाल करते हैं । इसके अलावा दूरी भी बनाकर रख रहे हैं।'' नवनीत ने बताया कि खाली समय में खिलाड़ियों ने मीटिंग रूम में कई मनपसंद फिल्में देख डाली। उन्होंने कहा, ''आम तौर पर हम बाहर शॉपिंग या मूवी के लिये ही जाते थे। हमने पिछले सप्ताह मिले समय में कई फिल्में देखी जिनमें पानीपत, प्यार का पंचनामा, वॉर आदि शामिल थी।''
