-
भारतीय कप्तान विराट कोहली फिटनेस को लेकर कितने सजग हैं, इससे हर कोई वाकिफ है। कोहली ने क्रिकेट में फिटनेस को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। भारतीय टीम गुरुवार (24 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलेगी। उससे पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान कप्तान विराट कोहली के 6 पैक्स कैमरे में कैद हो गए।
-
असल में, जिस वक्त यह हुआ तो टीम इंडिया पेल्लेकेले में प्रैक्टिस कर रही थी। कप्तान कोहली अपनी जर्सी बदल रहे थे। तभी कैमरों ने विराट कोहली के सिक्स पैक एेब्स की तस्वीरें उतार लीं।
-
कई मौकों पर विराट कोहली खुद कह चुके हैं कि फिटनेस के लिए उन्होंने अपनी कई पसंदीदा डिशेज का त्याग कर दिया है। किसी जमाने में वह जंक फूड और मटन के दीवाने थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विराट कोहली ने 8 महीने तक रोटी या ब्रेड जैसी कोई चीज नहीं खाई थी। उनके खाने से कार्बोडाइड्रेट गायब हो चुका है।
-
इसके अलावा विराट के लिए पानी भी विदेश से आता है। वह हमेशा अपने साथ एक खास ब्रैंड Evian की बोतल लेकर चलते हैं। यह कोई आम पानी नहीं है। यह फ्रांस से एक्सपोर्ट होकर आता है और इस एक लीटर पानी की कीमत 600 रुपये है।
-
विराट कोहली के कोच ने एक बार कहा था कि जब भी वह घर आते हैं तो पैक्ड जूस नहीं पीते। फलों का ताजा रस ही पीते हैं, वरना कुछ नहीं खाते। उन्होंने यह भी बताया था कि वह सिर्फ ग्रिल्ड या उबला खाना ही खाते हैं। ब्लैक कॉफी पीते हैं, जिसमें शक्कर नहीं होती।
विराट की शानदार बॉडी के अलावा उनकी बाजुओं पर बने टैटू भी खूब पॉपुलर हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वह वर्क आउट की तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती हैं।