टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 124 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज के तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन 12 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा ने 4-4 विकेट लिए। नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 79 रन पर ऑल आउट होने वाली साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में जब 310 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 185 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीकी टीम के बड़े-बड़े बल्लेबाज नागपुर की पिच पर टिक नहीं सके। 360 डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर एबी डिविलियर्स भी तीसरे टेस्ट में नाकाम रहे। अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी में 7 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है। सीरीज का चौथा और अंतिम मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। (कैप्शन- 360 डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स नागपुर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाए। फोटो-PTI ) -
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला ने डुप्लेसिस के साथ मिलकर काफी देर तक संघर्ष किया। उनकी बल्लेबाजी देखकर एक बार लगा कि वह भारत को संकट में डाल सकते हैं, लेकिन अमित मिश्रा ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा ही लिया। फोटो-PTI
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में मॉर्नी मॉर्केल का विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते रविचंद्रन अश्विन। फोटो-PTI ओपनर शिखर धवन को आउट करने के बाद जश्न मानते साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स। धवन ने दूसरी पारी में 39 रनों की शानदार पारी खेली। फोटो-PTI -
नागपुर टेस्ट में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में सबसे पहला विकेट डीन एल्गर का गिरा था। अश्विन ने उन्हें शॉर्ट लेग पर कैच आउट कराया था। फोटो- PTI
-
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नागपुर टेस्ट के पहले दिन से ही जीत को लेकर आश्वस्त थे। मैच के बीच में वह कई बार विक्टरी साइन देते हुए देखे गए। फोटो-PTI
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में एबी डिविलियर्स का विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया। फोटो-PTI -
साउथ अफ्रीका के टॉप बैट्समैन एबी डिविलियर्स का विकेट लेने के बाद खुशी का इजहार करते ऑफ स्पिनर आर अश्विन। फोटो-PTI
