-
सेलिब्रिटियों की तस्वीरों तो आप आए दिन ही मीडिया की खबरों में देकते रहते हैं। स्टार्स के ग्लैमर के चर्चे तो रोजोना की सुर्खियों में आप पढ़ते हैं, लेकिन बात अगर हम स्पोट्र्स पर्सन्स की करें तो वे भी सेलेब से कम नहीं है। जी हां आज हम आपको उन स्पोर्ट्स के ग्लैमरस चर्चों की बात कर रहे हैं जो खेल से लेकर बॉलीवुड में भी फेमस हो चुकी हैं। जी हां सही समझे हैं हम बात कर रहे हैं फोगाट बहनें के बारे में।
बात अगर खूबसूरती की करें तो हरियाणा की फोगाट बहनें स्टार्स से कम खूबसूरत नहीं है। ये तीनों बहनें बेहद ग्लैमरस भी हैं। गीता फोगाट तो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहले से ही काफी पोपुलर हैं। लिहाजा अब उनकी ये तीन छोटी बहनें..बबिता…गीता और ऋतु भी काफी स्टायलिश हैं। बबिता आए दिन ही अपने फैंस के साथ फोटो साझा करती रहती हैं। ये फोटो उन्होंने अपनी छोटी बहनों के साथ साझा की है। इस पर उन्होंने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा… A sister is a little bit of childhood THAT CAN never be lost…. -
वहीं बबिता ने एक और स्पोर्टी लुक में फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा….phogatbabitaख़ूबसूरती सिर्फ़ औरत के माथे पर लगी बिंदी ही नहीं…..ख़ूबसूरती मेहनतकश औरत के माथे का पसीना भी है….
उन्होंने अपनी स्पोर्टी लुक की सिंगल फोटो पर लिखा…झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है और सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं..#Dangal Girl -
गीता फोगाट के बाद बबिता फोगाट का स्टायलिश अंदाज भी काफी अट्रैक्टिव है।
बबिता अपनी छोटी बहनों के काफी करीब हैं। वे अक्सर उनके साथ पिक्चर्स अपलोड करती रहती हैं। -
