-
रोमानिया के प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब डिनेमा बुकारेस्ट के लिए खेलने वाले कैमरून के मिड फिल्डर पैट्रिक एकेंग की एक मैच के दौरान ही मौत हो गई। (AP/Reuters)
शुक्रवार को रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट में हुए मैच में वे बेहोश होकर गिर पड़े। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (AP/Reuters) -
मैदान से अस्पताल ले जाए जाने के बाद डॉक्टरों ने एक घंटे तक इस 26 साल के फुटबॉलर को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे नाकाम रहे। (AP/Reuters)
-
फ्लोरेस्का इमरजेंसी हॉस्पिटल के प्रवक्ता क्रिश्टियन पैंड्रिया ने कहा कि मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। (AP/Reuters)
-
हालांकि, कुछ लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि पैट्रिक (फोटो) दिल का दौरा पड़ा। (AP/Reuters)
-
पैट्रिक की मौत की वजह से उनके साथी और मैदान पर मौजूद फैंस फूट फूटकर रोते नजर आए। (AP/Reuters)
-
मैच डिनेमो और विटोरूल कॉन्स्टेंटा के बीच चल रहा था। मैच 3-3 की बराबरी पर था और इसका लाइव टेलिकास्ट भी हो रहा था। (AP/Reuters)
-
69वें मिनट में मिडफिल्डर पैट्रिक ग्राउंड पर गिर पड़े। इससे सात मिनट पहले ही बतौर सब्सटीट्यूट वे मैदान में उतरे थे। तस्वीर में पैट्रिक की मौत से गमजदा उनके साथी। (AP/Reuters)
-
पैट्रिक स्पैनिश क्लब कोरडोबा सीएफ, स्विस क्लब लुसाने, फ्रेंच क्लब ले मेंस के लिए खेल चुके थे। वे 2015 में डिनेमो में आए थे। तस्वीर में ग्रीन जर्सी में पैट्रिक। फाइल फोटो (AP/Reuters)
-
पैट्रिक अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं। वे पेरिस में रहते हैं। (AP/Reuters)