-
पेरिस ओलंपिक-2024 में सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को मात देकर ये पदक जीता है। सरबजोत के लिए यह ओलंपिक में पहला पदक है। हरियाणा के अंबाला के मुलाना के गांव धीन निवासी निशानेबाज सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में पहली बार कांस्य पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। (Photo: REUTERS)
-
इस मेडल के आने के बाद न सिर्फ उनके गांव बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है। बता दें, एक साधारण परिवार से आने वाले सरबजोत सिंह को उनके माता-पिता हमेशा शूटिंग के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह एक किसान हैं, जबकि मां हरदीप कौर एक गृहिणी हैं। (Photo: REUTERS)
-
Iबात करें सरबजोत सिंह के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है। इस कॉलेज को NAAC द्वारा ‘ए’ ग्रेड से सम्मानित किया गया है। (Photo: PTI)
-
1958 में स्थापित हुए इस कॉलेज से कई नामचीन और दिग्गज हस्तियों ने पढ़ाई की है। इसी कॉलेज से टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। (Photo: REUTERS)
-
नीरज चोपड़ा के अलावा भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने यहां से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। वहीं पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल जीतने वाली मनु भाकर भी फिलहाल इसी कॉलेज से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ले रही हैं। (Photo: REUTERS)
-
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कॉलेज से कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी पढ़ाई की है, जिनमें कपिल देव, युवराज सिंह, योगराज सिंह और दिनेश मोंगिया का नाम शामिल है। (Photo: ESPNcricinfo)
-
बता दें, कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के शेरशाह और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल रहे कैप्टन नरेंद्र सिंह अहलावत, केरल हाईकोर्ट के जज अमित रावल और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है। (Photo: Instagram)
(यह भी पढ़ें: कौन हैं सरबजोत सिंह और किससे लेते थे ट्रेनिंग? 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल)
