-
भारत की अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर करके गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। (PTI Photo)
-
अवनी ने लगातार दूसरे ओलंपिक में इस इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने इसी स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता था। वह पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। (Photo Source: Avani Lekhara/Facebook)
-
अवनी भारत के खेल जगह में एक चमकते सितारे के रूप में उभरी हैं। उन्होंने अपनी दृढ़ता और मेहनत से खेलों की दुनिया में एक नई मिसाल कायम की है, लेकिन उनकी यह यात्रा आसान नहीं रही है। (Photo Source: Avani Lekhara/Facebook)
-
दरअसल, साल 2012 में अवनी का कार एक्सीडेंट हुआ था। उस वक्त उनकी उम्र केवल 11 साल थी। इस एक्सीडेंट की वजह से वो पूरी तरह से पैराप्लेजिया से पीड़ित हो गई। उस वक्त वह पूरी तरह से हिम्मत हार चुकी थीं। (Photo Source: Avani Lekhara/Facebook)
-
वह अंदर से इतनी टूट गई थी कि अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थी। मगर उनके परिवार वालों ने उनका पूरा साथ दिया। उनके पिता ने ही उन्हें खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था। (Photo Source: Avani Lekhara/Facebook)
-
पहले उन्होंने तीरंदाजी की ट्रेनिंग ली, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि वह शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं, इसलिए उन्होंने इस खेल में आगे बढ़ने का फैसला किया। (Photo Source: Avani Lekhara/Facebook)
-
आपको बता दें, शूटिंग के साथ-साथ अवनी पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, जयपुर से की है। यहीं से उनकी शूटिंग का सफर भी शुरू हुआ। वह फिलहाल राजस्थान यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रही हैं।
(Photo Source: Avani Lekhara/Facebook)
(यह भी पढ़ें: भारत के इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने दो बार रचाई शादी, एक ने तो दूसरी पत्नी को भी दे दिया तलाक)
