-

कंदील बलोच अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती थीं।
-
ये बात कंदील ने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की। कंदील ने कहा, टी-20 विश्वकप के दौरान उनके स्ट्रिप डांस वाले बयान के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उन्हें फोन कर कहा था कि अफरीदी को छोड़ो आप मेरे लिए कपड़े उतारें।
उन्होंने उस क्रिकेटर का नाम उमर अकमल बताया जो कि पाक टीम के विकेट कीपर हैं, उन्होंने इसके लिए कंदील से बार-बार मिनत भी की, लेकिन उन्होंने उनके आग्रह को ठुकरा दिया और कहा, मैं एक बार अफरीदी के लिए यह बयान दिया तो अब मैं उसपर कायम हूं। -
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कंदील ने अफरीदी को लेकर एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा, टी-20 विश्वकप के दौरान वो अफरीदी से नहीं मिलीं, लेकिन अफरीदी उनसे मिलने के लिए बार-बार फोन कर रहे थे। साक्षात्कार में कंदील ने कहा, मैं उनसे इसलिए नहीं मिली क्योंकि मुझे लगा उनसे मिलना सही नहीं होगा।
-
गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप के दौरान कंदील ने पाकिस्तान टीम और कप्तान अफरीदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। कंदील ने कहा था कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए और कप्तान शाहिद अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी। लेकिन भारत के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करारी हार हुई। इससे कंदील बौखला गयीं और अफरीदी का पागल तक कहा डाला था। कंदील ने कहा था, जब तक यह पागल टीम का कप्तान रहता है कुछ नहीं हो सकता है।
कुछ दिन पहले ही कंदील की मौलवी के साथ भी फोटो वायरल हुई थी। इतना ही नहीं कंदील कोहली को अनुष्का को छोड़ने के लिए बोल चुकी हैं। बता दें जिस दौरान अनुष्का और कोहली के बीच मनमुटाव चल रहा था तभी कंदील ने एक वीडियो में कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं। प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो..।'