-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गंदबाज हसन अली ने हिंदुस्तान की शामिया आरजू संग निकाह कर लिया। दोनों का निकाह मंगलवार को दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुआ। सामिया आरजू हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली हैं। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। (All Photos: @hassanali/twitter)
-
इन दोनों के जल्द निकाह करने की खबरें लम्बे समय से हिंदुस्तान और पाकिस्तान में चर्चा का विषय थीं।
-
हसन अली की बेगम बन चुकीं शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। शामिया के पिता लियाकत अली पूर्व पंचायत अधिकारी हैं।
-
दोनों का निकाह बेहद धूम-धाम और आलीशान तरीके से हुआ।
-
हालांकि निकाह में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य शामिल नहीं हुए थे। दरअसल टीम का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है जिस कारण वो सभी गैरहाजिर रहे।
-
माना जा रहा है कि पाकिस्तान में हसन अली वलीमा की दावत देंगे जहां पूरी पाकिस्तानी टीम नजर आ सकती है।
-
हसन अली किसी भारतीय से निकाह करने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं।
