-
पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर खुश हैं। सिंधु दो बार की विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन से फाइनल में 21-19 12-21 15-21 से हार गयी। सिंधू के फाइनल हारने के बावजूद पूरा देश उनकी रजत पदक जीतने पर खुशियां मना रहा है। कोच गोपीचंद ने भी मैच खत्म होने पर उनसे कहा कि तुमने मैच नहीं गंवाया बल्कि रजत पदक जीता है। सिंधू के इस पदक के बाद भारत की झोली में रियो में दो पदक आ गे है। (Source: PTI)
-
सिंधू को फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और दो बार विश्व बैडमिंटन चैम्पियन कैरोलिना मारिन से भिड़ना था। सिंधू ने कैरोलिना को अच्छी टक्कर भी दी लकेिन वो मैच जीत नहीं सकीं।
-
एक घंटे 23 मिनट तक चले तीन सेटों के इस गेम में पहला सेट सिंधू ने 21-19 से जीत लिया था लेकिन उसके बाद को दोनों सेट स्पेनिश खिलाड़ी ने जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। (Source: PTI)
-
सिंधू ने मैच गंवाने के बाद कहा, ‘‘मैंने रजत पदक जीता। मैं सचमुच खुश हूं। मुझे काफी गर्व है। मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी। लेकिन मैंने इसके लिये सचमुच काफी मेहनत की। यह किसी का भी मैच हो सकता था। एक दिन पहले एक लड़की ने कांस्य पदक जीता था, अब मैंने जीता। हम सभी ने काफी बढ़िया खेल दिखाया। जिंदगी की तरह खेल में भी उतार चढ़ाव होंगे। जैसे एक या दो अंक गंवाना। मैं हर किसी को बधाई देना चाहूंगी। यह हफ्ता मेरे लिये काफी अच्छा रहा। ’’
-
सिंधु ने मारिन की उनके ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिये तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कैरोलिना को भी बधाई देती हूं। यह हफ्ता मेरे लिये काफी शानदार रहा। किसी भी खिलाड़ी का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना होता है। आज के मैच में हम दोनों खिलाड़ी आक्रामक थीं और कोर्ट पर काफी आक्रामकता से खेल रही थी। एक को जीतना था और एक को हारना था। लेकिन आज सेंटर कोर्ट पर उसका दिन था। ’’
-
अपने आगे के खेल के बारे में सिंधू ने कहा, ‘‘ भविष्य निश्चित रूप से अच्छा है। काफी खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और कईयों को सफलता मिलेगी। भारत में बैडमिंटन सचमुच अच्छा कर रहा है। पुरुष एकल में भी श्रीकांत काफी करीबी मैच हार गये। ’’ (Source: PTI)
-
पदक वितरण सामारोह में गले में रजत पदक और हाथ में तिरंगा लिए पी वी सिंधू। (Source: PTI)
-
महिला एकल में पदक जीतने वाली तीनों खिलाड़ी अपने-अपने पदक के साथ।
-
सिंधू अपने पदक को चूमती हुईं।
-
मैच के दौरान पी वी सिंधू के माता-पिता बेटी के लिए चियर करते हुए।
