
पिछले दिनों खबर आई थी कि अमेरिका की स्टार कार रेसर रेनी ग्रैसी ने खेल की दुनिया को छोड़ पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है। जहां पर वह खेल से ज्यादा पैसे कमाती हैं, जिससे उनकी फैमिली भी काफी खुश है। वहीं, खेल की दुनिया के भी कई ऐसे एथलीट हैं, जिनका संबंध पोर्न स्टार से रहा है। दरअसल, यहां बात हो रही है टेनिस स्टार जेनिफर कैप्रियाती (Jennifer Capriati) के बारे में। जेनिफर अमेरिका की पूर्व टेनिस (Tennis) खिलाड़ी हैं। उनका एक ऐसे शख्स से अफेयर रहा है, जो पोर्न स्टार था। जानिए जेनिफर कैप्रियाती से जुड़ी तमाम बातें। -
जेनिफर कैप्रियाती 3 बार की ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने बार्सिलोना ओलंपिक में वुमन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2001 और 2002) और एक बार फ्रेंच ओपन (2001) टेनिस टूर्नामेंट जीत चुकी हैं।
जेनिफर कैप्रियाती दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने अक्टूबर 2001 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। उन्होंने अपने करियर में 14 डब्ल्यूटीए टाइटल जीते। आज भी जब दुनिया की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ियों की बात की जाती है तो उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। -
हालांकि, डेल डाबोन के साथ रिलेशन में आने के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल बदल गई थी। उनका खेल पर ध्यान कम हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डाबोन से अलग होने के वह ड्रग्स लेने लगी थीं। उन्होंने जब ड्रग्स लेना शुरू किया तब उनकी लाइफ मानो ठहर सी गई थी।
-
इस लत की वजह से न केवल उनका करियर बबार्द हुआ, बल्कि पर्सनल लाइफ भी तबाह हो गई थी
-
अपने पिता के साथ जेनिफर।
-
हालांकि अब इनके पिता दुनिया में नहीं है
ये गांधी को भी पसंद करती हैं।