-
आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने ट्वीट कर बताया है कि अब वो भारत के भी नागरिक बन गए हैं। भारत सरकार ने टैट को 'ओवरसीज सिटिजेन आॅफ इंडिया' का दर्जा दे दिया है। गौरलतब है कि शॉन टैट ने भारतीय मॉडल माशूम सिंघा से 2014 में शादी की थी। माशूम सिंघा फिलहाल मॉडलिंग नहीं करती हैं और अपने पति शॉन टैट के साथ एडिलेड में रहती हैं। दोनों के बीच आईपीएल के दसवें संस्करण में एक पोस्ट मैच पार्टी के दौरान मुलाकात हुई थी और यहीं से इनकी मोहब्बत परवान चढ़ी। टैट ने माशूम को प्रेम के शहर पेरिस में शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों ने 12 जून, 2014 को शादी कर ली। हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय खूबसूरती के सामने क्लीन बोल्ड हो गए…
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा : पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी आज भी खेल प्रेमियों के जेहन में ताजा है। पहले सानिया मिर्जा की सगाई उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से हुई थी, लेकिन सानिया अपना दिल पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक को दे बैठीं और 2010 में सोहराब मिर्जा से सगाई तोड़कर शोएब के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों की शादी के दौरान काफी विवाद हुआ था और हैदराबाद की रहने वाली आयशा सिद्दीकी ने शोएब मलिक के साथ अपनी शादी होने का दावा किया था। शुरू में मलिक परिवार ने इस शादी का खंडन किया, लेकिन बाद में उन्होंने दस्तावेज दिए कि शोएब और आयशा का तलाक हो चुका है। -
मोहसिन खान और रीना रॉय: नब्बे के दशक में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे हैंडसम क्रिकेटर कहे जाने वाले मोहसिन खान ने दोनों पड़ोसी मुल्कों की राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को पीछे छोड़ते हुए भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से 1983 में शादी की और फिर वे मुंबई आ गए। रीना रॉय उस समय बॉलीवुड की स्टार हीरोइंस में शामिल थीं। मोहसिन खान ने भी बंटवारा और रेखा के साथ मैडम एक्स जैसी करीब 13 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। रीना और मोहसिन की एक बेटी भी है। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और दोनों का तलाक हो गया। मोहसिन खान उसके बाद पाकिस्तान चले गए, जबकि रीना रॉय अपनी बेटी के साथ भारत में ही रहीं।
ग्लेन टर्नर और सुखविंदर कौर गिल न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर ने 1973 में सुखविंदर कौर गिल से शादी की। शादी के बाद सुखविंदर ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और वे लगभग एक दशक तक ड्यूनेडिन शहर की मेयर भी रहीं। न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब ओपनर ग्लेन टर्नर ने जब सुखविंदर कौर गिल को देखा तो अपने दिल को काबू में नहीं रख सके और जुलाई 1973 में उन्होंने सुखविंदर से शादी कर ली। सुखी टर्नर के नाम से फेमस सुखविंदर न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की बड़ी नेता हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। मुथैया मुरलीधरन व माधीमलार राममूर्ति टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई की माधीमलार राममूर्ति से 21 मार्च 2005 को शादी की थी। तमिल परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुरलीधरन 2006 में पिता बने। माधीमलार राममूर्ति चेन्नई के मलार हॉस्पिटल ग्रुप के मालिक डॉ. एस. रामामूर्ति और डॉ. नित्या रामामूर्ति की बेटी हैं। दोनों श्रीलंका में रहते हैं और उनका एक बेटा है। -
माइक ब्रेयरली व माना साराभाई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली जब 1976-77 में भारत के दौरे पर आए थे उस दौरान उनकी मुलाकात माना साराभाई से हुई। भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम साराभाई की बेटी और देश के स्पेस प्रोग्राम के जनक विक्रम साराभाई की भतीजी माना साराभाई पर इंग्लैंड टीम के इस शानदार कप्तान का दिल फिसल गया। वह माना से किसी भी कीमत पर शादी करना चाहते थे। माना के पिता गौतम ने ब्रयरली के सामने माना से शादी करने के लिए गुजराती भाषा और संस्कृति सीखने की शर्त रख दी। ब्रेयरली भी कहां हार मानने वाले थे। उन्होंने गुजराती सीखने के लिए उस समय के नामचीन गुजराती कवि ध्रुव सरूप से शिक्षा ली और माना को अपना बना लिया। अब दोनों लंदन में रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं।
-
सर विवियन रिचर्डस और नीना गुप्ता: एक दौर था जब वेस्ट इंडीज के वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता का प्रेम प्रसंग हर समाचार पत्र और पत्रिका की सुर्खी बने रहते थे। हालांकि, विवियिन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे और कभी नीना के साथ परिणय सूत्र में नहीं बंधे, लेकिन उन्होंने अपने प्यार को कभी छिपाया भी नहीं। दोनों की एक बेटी है मसाबा, जो कामयाब फैशन डिजाइनर हैं। बिन ब्याही मां बनने को लेकर नीना को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी, लेकिन वे किसी से नहीं डरी। विवियन और नीना अब अलग हो चुके हैं।
-
जहीर अब्बास और रीता लूथरा: पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का भी भारत से गहरा नाता रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 शतक लगा चुके जहीर अब्बास भारत की रीता लूथरा के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए। जहीर जब इंग्लैंड में ग्लोसेस्टरशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तब उनकी मुलाकता रीता से हुई थी। रीता इंग्लैंड में पढ़ाई करती थीं। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इसके बाद 1988 में इनकी शादी हो गई। इन दोनों के पिता दोस्त थे, इसलिए इनकी शादी में कोई परेशानी नहीं हुई। पहले ये दोनों फैसलाबाद में रहते थे फिर बाद में कराची शिफ्ट हो गए।