-
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर से खेलने वाले स्टार आलराउंडर नितीश राणा ने सोमवार को अपनी गिर्ल्ड्फ्रेंड साची मारवाह से शादी कर ली। नितीश ने पिछले साल साची से सगाई की थी। नितीश और साची की शादी में बहुत से क्रिकेटर शामिल हुए। उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद के अलावा उनके साथ दिल्ली रणजी टीम में खेलने वाले कई दोस्त शामिल हुए हैं। आइये देखते हैं उनकी शादी की कुछ और दिलचस्प तस्वीरें – (source – Instagram)
-
नितीश और साची लम्बे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। दोनों ने पिछले साल सगाई की थी और सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। (source – nitish Instagram)
-
नितीश के दोस्त वैंकी मैसूर ने शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस तस्वीर में नीतीश राणा-साची मारवाह के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और टीम के कोच अभिषेक नायर भी दिखाई पड़ रहे हैं। (source – Venky Mysore twitter)
-
नितीश की शादी में उनके दिल्ली टीम के साथी उन्मुक्त चंद और ऋषभ पंत भी शामिल हुए। ऋषभ के साथ ये तस्वीर उन्मुक्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। (source – unmukt chand twitter)
-
बता दें नितीश की पत्नी साची दिल्ली से हैं और वह पेशे से इंटीरियर आर्किटेक्ट हैं। साची ने अपने इंस्टाग्राम पर नितीश की बहुत सी तस्वीरें शेयर की हैं। (source – unmukt chand twitter)
-
आईपीएल को कुछ ही दिन बाकी हैं। पिछले साल चोट के चलते नितीश पूरा आईपीएल नहीं खेल पाए थे। (source – unmukt chand twitter)