-
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल नीरज ने बुडापेस्ट में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। एक ही समय में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले चोपड़ा अब अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा करवा दिया है। गोल्ड मेडल की जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा से जुड़े कई वीडियो और इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल होने लगे थे। ऐसा ही एक वीडियो है जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
-
नीरज चोपड़ा का एक वीडियो है जो कुछ सालों पहले का है। इसमें नीरज किसी इवेंट में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
-
तब नीरज चोपड़ा के बाल काफी लंबे थे। नीरज से उस इंवेंट के होस्ट ने उनके लंबे बालों से जुड़ा सवाल पूछ लिया।
-
नीरज चोपड़ा से पूछ लिया गया कि उन्हें लंबे बाल रखने की प्रेरणा कहां से मिली है। उनके रोल मॉडल शाहरुख खान हैं या महेंद्र सिंह धोनी?
-
नीरज चोपड़ा पहले तो इस सवाल पर मुस्कुराए और फिर अपने जवाब में कहा कि उनके रोल मॉडल ना तो शाहरुख हैं और ना ही धोनी। नीरज चोपड़ा ने कहा कि मुझे खुद को लंबे बाल रखना पसंद है इसलिए रखता हूं।
-
बता दें कि नीरज पहले लंबे बालों में नजर आते थे। हालांकि टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने से पहले नीरज ने अपने बाल कटवा लिए थे।
-
तब नीरज का कहना था कि मैं अपने कंधे पर सिर्फ जेवलिन का भार लेकर इस टोक्यो ओलम्पिक में शामिल होना चाहता था (All Photos: Neeraj Chopra fb)
