-
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दुनिया के सामने भारत का तिरंगा बुलंद करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने अब वर्ल्ड चैंपयिनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल के साथ-साथ उनके पास वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल भी हो गया है। (Photo: PTI)
-
World Championships, Budapest, Hungary
नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन के फाइनल में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। (Photo: REUTERS) -
Olympic Games, Tokyo, Japan
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले उन्होंने साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक गेम्स में 87.58 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। (Photo: @neeraj____chopra/instagram) -
Asian Games, Jakarta, Indonesia
नीरज चोपड़ा ने जकार्ता में हुए 2018 एशियन गेम्स में 88.06 मीटर भाला फेंककर अपने ही नेशलन रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। (Photo: @neeraj____chopra/instagram) -
Commonwealth Games, Gold Coast, Australia
साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। (Photo: @neeraj____chopra/instagram) -
Asian Championship, Bhubaneswar, India
साल 2017 में भुवनेश्वर में आयोजित किए गए एशियन चैंपियनशिप में 85.23 मीटर थ्रो के साथ नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। (Photo: @neeraj____chopra/instagram) -
World U20 Championships, Bydgoszcz, Poland
साल 2016 में नीरज ने जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। तब वह केवल 18 साल के थे और 88.48 मीटर के साथ उन्होंने जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। (Photo: @neeraj____chopra/instagram) -
South Asian Games, Guwahati, India
साल 2016 में गूवाहाटी में आयोजित किए गए साउथ एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 82.23 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। (Photo: Athletics Federation of India/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जब Neeraj Chopra से पूछ लिया गया शाहरुख खान और एमएस धोनी से जुड़ा ऐसा सवाल)
