-
दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामना नहीं कर पाई और पहला टेस्ट मैच 72 रनों से हार गई। टीम की इस तरह हुई शर्मनाक हार से जहां एक तरह क्रिकेट प्रशंसकों को मायूसी हाथ लगी है तो वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ट्वीट करके अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर ट्वीट करके अगले मैच में बेहतर खेलने की बात कही है। इसके अलावा टीम में कुछ बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं।
-
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच हारने के अगले ही दिन नेट पर जमकर पसीना बहाया। नेट पर प्रैक्टिस करते भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर भी की। पहले टेस्ट में भारतीय टीम से बाहर रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल नेट पर बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं ईशांत शर्मा काफी समय तक गेंदबाजी करते दिखें। इन तीनों खिलाडियों का नेट पर पसीने बहाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले मैच में टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। संभव है कि ईशांत, राहुल और रहाणे की वापसी हो जाए।
-
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उपकप्तान रहाणे को टीम से बाहर किए जाने के बाद विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जमकर आलोचना की गई थी। सोशल मीडिया पर भी अजिंक्य रहाणे को टीम में वापस लाने की मांग हो रही थी।
इसके अलावा केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को मौका दिए जाने के फैसले का भी बचाव करते हुए कप्तान कोहली ने कहा था कि हमारा सोचना है कि बायें हाथ का बल्लेबाज टीम के लिए हमेशा मददगार साबित होता है। दक्षिण अफ्रीका के पास बायें हाथ के दो बल्लेबाज हैं। बायें और दायें हाथ के बल्लेबाजों के होने से टीम में विभिन्नता और विशेषता होती है। इससे गेंदबाज को जमने में समस्या होती है जो कि बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होता है। स्ट्राइक में रोटेशन होते रहना चाहिए। -
पहले मैच में मिली हार का असर आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर और इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों में मुरली विजय, शिखर धवन और रोहित शर्मा को भी इस हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। विजय अब 30वें, धवन 33वें और शर्मा 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
-
पहली पारी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या दूसरी पारी में बेहद कमजोर शॉट खेलकर चलते बने थे।
-
जसप्रीम बुमराह ने पहले टेस्ट मैट से ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था अब देखना होगा उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में जगह मिलती है या नहीं।