-
नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे। उनकी दिली ख्वाहिश थी कि उनका बेटा नवजोत भी खिलाड़ी बने। इसी वजह से 20 साल की उम्र में 1983 में सिद्धू ने एक क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू किया था। (Image Source: Indian Express)
-
1989 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में हुई चैंपियंस ट्राफी में नवजोत ने अपना पहला शतक जड़ा था। (Image Source: indian Express)
-
सिद्धू के नाम किसी भारतीय के द्वारा बनाया गया सबसे धीमा दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं लिस्ट में वो पांचवे नंबर पर हैं। (Image Source: Indian Express)
-
सिद्धू ने अपनी पहली और आखिरी सेंचुरी पाकिस्तान के खिलाफ बनाई थी। (Image Source: indian Express)
-
नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू। (Image Source: Indian Express)
-
1999 में क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद नवजोत ने कमेंट्री करनी शुरू कर दी। अब वो इस कला की वजह से काफी मशहूर हो चुके हैं। (Image Source: Indian Express)
-
2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी, 2008 की पंजाबी फिल्म मेरा पिंड में सिद्धू ने अभिनय किया है। इसके अलावा उन्हें कॉमेडी शो में जज के तौर पर देखा जाता है। (Image Source: Indian Express)
-
-
जहां पंजाबियों को चिकन खाने का बेहद शौक होता है। वहीं इसके उलट सिद्धू पूरी तरह से वेजिटेरियन हैं। (Image Source: Indian Express)
