-
भारतीय पहलवान नवजोत कौर ने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा किया है। उन्होंने 2 मार्च को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में मिया इमाई को मात दी। इसी के साथ नवजोत सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं।
-
नवजोत ने एकतरफा मुकाबले में जापान की पहलवान को 9-1 से शिकस्त दी। नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मंगोलिया की रेसलर सेवेजमेड एनख्बायर को 2-1 से हराया था। इस जीत से चैंपियनशिप में भारत के पदकों की संख्या छह हो गई, जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक हैं।
-
2014 में नवजोत कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 28 साल की नवजोत ने 2013 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था।
-
नवजोत दो महीने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए ट्रायल्स में हार गई थीं। इसके बाद उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो गए थे।
-
किसान परिवार में जन्मी नवजोत पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार में बड़ी हैं।
-
नवजोत की बहन नवजीत भी रेसलर हैं। नवोजत के पिता सुखचैन सिद्धू ने दोनों बेटियों को रेसलर बनने के हमेशा मोटिवेट किया है।
