-
4 जून को दुनिया को अलविदा कहने वाले मोहम्मद अली का भारत से भी रिश्ता रहा है। 1980 में वे प्रदर्शनी मैचों के लिए भारत आए थे। अली के प्रदर्शनी मुकाबले दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में हुए थे। प्रदर्शनी मुकाबलों में अली का एक मैच तमिलनाडु के बॉक्सर रैंडॉल्फ पीटर से हुआ। 25 साल के पीटर उस वक्त रेलवे के फेदरवेट चैंपियन थे। पीटर ने बताया कि उन्होंने अली से हाथ मिलाने के बाद उन्हें शैडो बॉक्सिंग के एक सेशन के लिए आमंत्रित किया। 'अली चौंके और कहा-तुम पिद्दी इंसान, तुम मुझसे लड़ना चाहते हो? मैं सिर्फ एक लेफ्ट हुक लगाऊंगा और तुम उड़कर स्टेडियम से बाहर जाकर गिरोगे।'
मोहम्मद अली जब भारत आए तो उस वक्त इंदिरा गांधी सत्ता में थीं। पीटर ने बताया कि अली की प्रतिक्रिया के बाद वे बस मुस्कुराते रह गए। मुकाबले में दो मिनट औपचारिकता निभाने के बाद अली ने पीटर को बुलाया और अपना लेफ्ट ग्लव गिफ्ट किया। 63 साल के पीटर ने इसे अब तक संभाल कर रखा है। (PTI) -
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने महानतम बॉक्सर मोहम्मद अली के निधन पर ट्विटर पर श्रद्धांजलि ली। अमिताभ ने पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि,"अली सबसे महानतम थे। वो सिर्फ रिंग के अंदर नहीं बाहर भी लड़े और जीते। तस्वीर के शीर्षक में उन्होंने लिखा, लॉस एंजिल्स में महान मुहम्मद अली के साथ उनके घर पर। प्रकाश मेहरा मेरे और उनके साथ फिल्म बनाना चाहते थे।
-
मशहूर गायक मोहम्मद रफी के साथ अली। (PTI)
-
तमिल फिल्मों के भगवान माने जाने वाले और पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर के साथ अली। अली 1980 के भारत दौरे के समय चेन्नई गए थे। जहां उन्होंने एक दोस्ताना मैच में भाग लिया। इस दौरे पर अली को लोगों से बेहद प्यार मिला था। आगे की स्लाइड में देखिए दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के साथ अली की पिक्चर्स। (Twitter)
-
साल 1967 में अश्वेत लोगों के हक में काम करने वाले मशहूर एक्टिविस्ट डॉ मार्टिन लूथर किंग जूनियर के साथ अली। (PTI)
-
मार्क टायसन के जन्मदिन पर केक खाते हुए मोहम्मद अली। (REUTERS)
-
अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश अली को राष्ट्रपति पदक देते हुए। (REUTERS)
-
मशहूर फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम अली के साथ। (REUTERS)
-
साल 1966 में इस्लाम स्वीकार करने के बाद सय्यद अब्दुल अला मौदोनी के साथ बैठे हुए अली। (MSI/File Photo)
-
साल 1998 में सिंगर विटनी ह्यूस्टन से अवॉर्ड लेते अली। (REUTERS)
-
मशहूर जादूगर उरी गेलर अली से हाथ मिलाते हुए। यह पिक्चर 1964 की है। ( REUTERS)
साल 1981 में स्पोर्ट्सकास्ट हॉवर्ड कोसल के साथ मोहम्मद अली। (AP/PT) -
अश्वेत नेता मालकॉम एक्स के साल अली (AP Photo)