-
पिछले काफी समय से धोनी से ज्यादा क्रिकेट लाइमलाइट में उनकी प्यारी बेटी जीवा बनी हुई हैं। आए दिन ही जीवा की कोई न कोई शरारत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। कुछ दिन पहले ही जीवा का एक मलयालम गाना वायरल हुआ था और अब उनकी एक बेहद ही प्यारी तस्वीर। हाल ही जीवा के इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वे प्रिंसिंस की तरह दिख रही हैं। अब तक इस तस्वीर पर तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ तुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोग इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके देखिए जीवा के शरारत भरे अंदाजों की मनमोहक तस्वीरें।
-
इससे पहले जीवा के दो प्रिंसिंस लुक वाली तस्वीरें काफी शेयर की गई थीं।
-
जमाई लेते हुए राजकुमारी की तरह दिख रहीं जीवा का ये लुक भी काफी वायरल हुआ था।
-
जीवा की ये तस्वीर 18 घंटे पहले की है जब वे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थीं।
-
पापा की कार में रौब में बैठीं जीवा।
-
अपने डॉगी के साथ जीवा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोहली के साथ भी जीवा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कोहली जीवा से उनके डॉगी के बारे में पूछ रहे थे।
-
समुंदर की लहरों पर जीवा का ये अंदाज भी काफी वायरल हुआ था।
-
किसी चीज को निहारती जीवा।
-
अपनी लाइफ में धोनी जितने शांत हैं तो जीवा उतनी ही शरारती हैं।
-
क्यूट जीवा शरारती ही नहीं बल्कि होशियार भी हैं। ये बात अनुपम खेर भी कह चुके हैं।