-
Motera Cricket Stadium Inauguration: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने की तैयारियां जोरों पर हैं। 24 फरवरी को ट्रंप का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद लगभग पूरी तरह तैयार है। ट्रंप का वेलकम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में किया जाएगा। BCCI ने शहर में स्थित सरदार वल्लभ भाई मोटेरा स्टेडियम का एरियल व्यू दर्शाया है, जिसके आस-पास के एरिए को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। इस क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। उनके लिए स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन होना है। पहले इस समारोह का नाम 'केम छो ट्रंप' था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'नमस्ते ट्रंप' कर दिया गया। बहरहाल, यहां हम आपको ट्रंप के दौरे की जानकारी के अलावा मोटेरा स्टेडियम की शानदार झलकियां भी दिखा रहे हैं। देखिए कैसा है अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम और क्या है इसमें खास। (All Photos- Twitter)
-
मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर किया जा रहा है। जहां पर आपको देश की सांस्कृतिक झलक देखने को भी मिलेगी।
63 एकड़ की जमीन पर इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है जिसे लॉर्सन एंड टूब्रो और पापुलस जैसी कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने बनाया है। इस क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी है। इसके पार्किंग एरिया में 3000 कारों और 10000 दो पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम, एक क्लब हाउस और ओलंपिक साइज का एक स्विमिंग पूल है। -
इस स्टेडियम की आधारशिला 16 जनवरी 2017 में रखी गई थी। विश्व के सबसे बड़े इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा है।
-
इस मैदान पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, नेटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन के भी मुकाबले भी करवाए जा सकते हैं।
-
यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और कोलकाता के ईडन गार्डंस से काफी बड़ा है।
-
बारिश को लेकर भी इस स्टेडियम में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मोटेरा के मैदान के नीचे एक सब सर्फेस ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है। ऐसे में बारिश खत्म होने के 20 मिनट के अंदर मैदान को खेल शुरू करने के लिए तैयार किया जा सकता है।
-
इसके अलावा मोटेरा के ड्रेसिंग रूम में जिम बनाई गई है जहां खिलाड़ी अपना डेली रुटीन वर्कआउट कर सकते हैं।
-
मोटेरा के आस-पास एरिया में ट्रंप के आगमन की तैयारियां।
-
शहर के चारों ओर आपको अमेरिका और भारत की दोस्ती की झलक दिखाई देगी।
-
स्टेडियम में ट्रंप और मोदी की पेंटिग बनाता कलाकार।