-
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड श्वेता से 17 जनवरी को सगाई की। हाल के दिनों में शादी या सगाई करने वाले वे पांचवें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा शादी कर चुके हैं जबकि युवराज सिंह सगाई कर चुके हैं। (Photo source: Facebook)
-
मोहित शर्मा ने नई दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या होटल में एक निजी कार्यक्रम के दौरान श्वेता को अंगूठी पहनाई। इस दौरान केवल कुछ करीबी दोस्त की शामिल हुए। (Photo source: Facebook)
-
श्वेता होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करती है और कोलकाता में रहती है। मोहित शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर सगाई की तस्वीरें शेयर की। हालांकि उनके माता-पिता ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है। (Photo source: Facebook)
-
मोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के सदस्य नहीं हैं। चोट के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम में शामिल नहीं किया गया था। वे इस समय बाएं टखने में लगी चोट से उबर रहे हैं।
-
मोहित शर्मा ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। कप्तान एमएस धोनी को उन पर काफी भरोसा है। आईपीएल-9 के लिए होने वाली बोली के दौरान देखना दिलचस्प होगा कि मोहित धोनी की टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
