
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि इन दिनों शमी की पत्नी भी अपनी शोख अदाओं से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। आए दिन ही हसीन जहां इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस पोस्ट शेयर करती हैं। कई दफा शमी के फैंस हसीन जहां की तस्वीरों पर दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल करते हैं। बहरहाल, आज हम आपको हसीन जहां के बारे में वो बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद अंजान हैं। 
बहुत कम लोगों को मालूम है कि मोहम्मद शमी से पहले भी हसीन जहां एक निकाह कर चुकी थीं। उन्होंने पहला निकाह अपने क्लासमेट से साल 2002 में किया था। जहां के पहले पति का नाम शेख सैफुद्दीन है। ये दोनों की क्लास 10 से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने 2002 में निकाह किया और 2010 में जहां और सैफुद्दीन ने तलाक ले लिया। हसीन जहां की सैफुद्दीन से दो बेटियां भी हैं जिनका पालन-पोषण पिता के संरक्षण में होता है। 
पहले पति से तलाक के 4 साल बाद उन्होंने शमी से दोबारा निकाह किया। शमी से शादी करने से पहले हसीन जहां एक मॉडल और एक चीयर लीडर थीं। दोनों की मुलाकात साल 2012 में आईपीएल मैच के दौरान हुई थी और 2014 में निकाह किया था। -
हसीन जहां के पहले पति का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी एक महत्वकांक्षी महिला हैं और अपने पैर पर खड़े होकर कुछ करना चाहती थीं लेकिन हमारे यहां महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत नहीं है। यही एक वजह रही होगी कि जहां ने पहले पति से रिश्ता तोड़ा था।
-
पहले पति से तलाक के 4 साल बाद उन्होंने शामी से दोबारा निकाह किया। शमी से शादी करने से पहले हसीन जहां एक मॉडल और एक चीयर लीडर थीं। दोनों की मुलाकात साल 2012 में आईपीएल मैच के दौरान हुई थी और 2014 में निकाह किया था।
-
साल 2018 में हसीन जहां और शमी के रिश्तों में भी दरारें आनी शुरू हो गईं जिसका गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी। जहां ने उस वक्त तहलका मचा दिया था जब उन्होंने मोहम्मद शमी पर फिक्सिंग तक का आरोप लगा दिया था। हसीन जहां की जांच बीसीसीआई को भी करनी पड़ी थी हालांकि उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।

यही नहीं हसीन जहां ने शमी के भाई पर भी रेप का गंभीर आरोप तक लगाया था। उन्होंने शमी पर कई महिलाओं से संबंध होने का आरोप भी लगाया था। हालांकि जांच में ये बात सच साबित नहीं हो सकी। फिलहाल शमी और जहां अलग-अलग अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। -
हसीन जहां की शमी से भी एक बेटी है, जिसकी अक्सर वे तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।