-
आईपीएल खत्म होने के बाद आए बैंक बैलेंस से जहां कई क्रिकेटर्स ने देश से बाहर खूबसूरत लोकेशन पर छुट्टियां सेलिब्रेट की तो वहीं न्यूकमर क्रिकेटर ने अपनी सैलरी से खुद को गिफ्ट की। कुछ दिन पहले ही मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर ईशान किशन ने BMW x खरीदी थी और हाल ही में एक और क्रिकेटर ने नई लग्जरी कार खरीदी है। हम बात कर रहे हैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को लेकर। सिराज ने हाल ही में खुद अपनी सैलरी से खुद को शानदार कंपस SUV (Jeep Compass) गिफ्ट की है। सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू कार के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा..New Ride….(All Photos- mohammed siraj official)
-
सिराज की इस कार की कीमत 14 से 20 लाख है। इस कार के इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल का इंजन है जो कि 162 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 173 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी का पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीसीटी ऑप्शन के साथ आता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस दोनों इंजन दमदार हैं।
सिराज को अपनी निजी लाइफ में खास सुविधाएं नहीं मिली थीं। हालांकि अब सिराज अपनी लाइफ में हर शौक को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। -
बेटे के क्रिकेटर बनने पर उनके पिता को बेहद गर्व मेहसूस होता है। यह तस्वीर सिराज ने कुछ ही दिन पहले शेयर कर कैप्शन में अपने मां-पिता को अपना असली हीरो बताया।
-
IPL के दौरान कोहली ने सिराज के घर पर उनके परिवार के साथ डिनर किया था।
24 साल के सिराज 4 जुलाई को भारतीय-ए टीम की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। यह मैच लंदन के बेकहम में खेला जाएगा। -
सिराज का जन्म 1994 को हैदराबाद में हुआ था। उन्हें किसी भी क्रिकेट अकादमी में जाने का मौका नहीं मिला। सिराज के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे, जिससे दो वक्त की रोटी और बेटे की पढ़ाई हो पाती थी।
-
सिराज के अंदर टेनिस की गेंद से बॉलिंग का हुनर आया। हालांकि पहले वह बैटिंग में दिलचस्पी लेते थे लेकिन बाद में बॉलिंग पर फोकस करने लगे थे। उन्होंने 2015 में हैदराबाद की रणजी टीम में अपनी जगह मजबूत की और शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान 9 मैचों में उन्होंने 18.92 के औसत से 41 विकेट लिए और इसी के साथ उन्हें अगले मैच में खेलना का मौका मिला।
-
पिछले साल आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा था। हालांकि उन्हें केवल छह मैच खेलने का मौका मिला और इसमें उन्होंने 10 विकेट लिए। इस मैच में टीम के अंतिम लीग मैच में उन्होंने गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ 32 रन देकर 4 विकेट चटका कर प्रभावित किया।
-
साल 2018 में सिराज को कोहली की टीम आसीबी ने भी 2.6 में खरीदा। हालांकि इस दौरान सिराज ज्यादा कुछ धमाल नहीं दिखा पाए। न सिर्फ सिराज के लिए बल्कि विराट कोहली की कप्तानी वाली पूरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन उनके लिए बेकार ही रहा।